हैदारबाद उच्च न्यायलय ने जूनियर पंचायत सेक्रेटरी परीक्षा 2018 के परिणाम को 30 अक्टूबर तक जारी नहीं करने का निर्देश जारी किया है. न्यायलय ने पंचायत राज और ग्रामीण रोजगार आयुक्त कार्यालय, तेलंगाना को निर्देश जारी किया है कि उक्त परीक्षा का परिणाम 30 अक्टूबर तक जारी नहीं किया जाए.
उल्लेखनीय है कि तेलांगना ग्राम पंचायत एम्प्लोयी यूनियन ने इस सम्बन्ध में कोर्ट में एक याचिका दायर किया था. इसी याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जूनियर पंचायत सेक्रेटरी परीक्षा 2018 के परिणाम को 30 अक्टूबर तक जारी नहीं करने का निर्देश दिया है.
----------------------------------------------------
तेलंगाना ने पंचायत सेक्रेटरी परीक्षा 2018 की 'आंसर की' जारी की, ऐसे करें चेक @ tsprrecruitment.in
पंचायत राज और ग्रामीण रोजगार आयुक्त कार्यालय, तेलंगाना ने पंचायत सेक्रेटरी परीक्षा (तेलंगाना पंचायत सचिव परीक्षा 2018) की 'आंसर की' अपनी आधिकारिक वेबसाइट tspsri.cgg.gov.in पर जारी की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tspsri.cgg.gov.in पर अपने उत्तरों की जांच सकते हैं.
वह उम्मीदवार जो तेलंगाना पंचायत सचिव परीक्षा 2018 में सम्मिलित हुए हैं, वे पेपर -1 और पेपर -2 दोनों के लिए अपनी उत्तर कुंजी देख सकते हैं जो आधिकारिक वेबसाइट tspri.cgg.gov.in और tsprrecruitment.in पर उपलब्ध है.
तेलंगाना पंचायत सचिव परीक्षा 2018 आंसर की पेपर -1
तेलंगाना पंचायत सचिव परीक्षा 2018 आंसर की पेपर -2
Comments
All Comments (0)
Join the conversation