तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट www.tslplrb.in पर पुलिस कांस्टेबल एवं SI पदों के लिए आयोजित की जाने वाली शारीरिक योग्यता परीक्षा (PMT) एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) 2018 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्हें बोर्ड द्वारा PMT/PET 2018 के लिए उत्तीर्ण घोषित किया गया है वे अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
TSLPRB द्वारा कॉन्सटेबल एवं SI पदों के लिए PMT/PET 2018 का आयोजन 17 दिसंबर 2018 से राज्य भर में निर्धारित केंद्रों - 4 हैदराबाद, 2 वारांगल एवं 1 मुख्यालय पर किया जाना है. PMT/PET का आयोजन 35-40 दिनों तक, फरवरी 2019 के प्रथम सप्ताह तक किया जाएगा.
TSLPRB PMT/PET एडमिट कार्ड 2018 ऐसे करें डाउनलोड
1. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.tslplrb.in पर लॉग-ऑन करें.
2. बायीं तरफ दिये गये एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको अपना विवरण - मोबाईल नंबर एवं पासवर्ड भरना होगा.
4. जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड ओपन होगा.
5. एडमिट कार्ड की एक कॉपी प्रिंट कर लें और एक कॉपी भविष्य की जरूरतों के लिए सुरक्षित रख लें.
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं-
TSLPRB PMT/PET एडमिट कार्ड 2018 डाउनलोड
TSLPRB PMT/PET एडमिट कार्ड 2018 प्रेस नोट
TSLPRB पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम जारी, यहां देखें पूरा विवरण
तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट www.tslplrb.in पर पुलिस कांस्टेबल प्रारंभिक परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम 14 अक्टूबर 2018 को जारी किया गया.
तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) द्वारा पुलिस कांस्टेबल प्रारंभिक परीक्षा 2018 का आयोजन तेलंगाना राज्य के 966 परीक्षा केन्द्रों में पुलिस विभाग में कांस्टेबल, फायरमैन, वार्डर्स एवं स्टाईपेंड्री कैडेट ट्रेनी के 16,925 पदों पर भर्ती हेतु आयोजित किया गया था. 30 सितम्बर 2018 को आयोजित किये गये इस परीक्षा में लगभग 4.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.
TSLPRB पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम
TSLPRB पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 प्रेस नोट
---------------------------
TSLPRB पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2018 का आंसर जारी, यहां करें डाउनलोड
तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) जल्द ही अपने ऑफिसियल वेबसाइट www.tslplrb.in पर पुलिस कांस्टेबल प्रारंभिक परीक्षा 2018 का ‘Answer Key’ जारी कर दिया है. बोर्ड द्वारा Answer Key 05 अक्टूबर 2018 को जारी किया गया.
‘Answer Key’ से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की आपत्ति को उम्मीदवार 08 अक्टूबर 2018 तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, www.tslplrb.in पर जाकर दर्ज करा सकते हैं.
तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) द्वारा पुलिस कांस्टेबल प्रारंभिक परीक्षा 2018 का आयोजन तेलंगाना राज्य के 966 परीक्षा केन्द्रों में पुलिस विभाग में कांस्टेबल, फायरमैन, वार्डर्स एवं स्टाईपेंड्री कैडेट ट्रेनी के 16,925 पदों पर भर्ती हेतु आयोजित किया गया था. 30 सितम्बर 2018 को आयोजित किये गये इस परीक्षा में लगभग 4.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.
पुलिस कांस्टेबल प्रारंभिक परीक्षा 2018 का ‘Answer Key’ 3 दिनों के भीतर जारी किये जाने की संभावना है. उम्मीदरों को सलाह है कि वे इसके सम्बन्ध में अपडेट्स पाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर अपनी नजर बनाये रखें. वैसे उम्मीदवार जी इस प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे उन्हें शारीरिक मापन परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा.
TSLPRB पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2018 का आंसर की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation