तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) ने टीएसएलपीआरबी एसआई एडमिट कार्ड 2018 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. अभ्यर्थी 24 अगस्त 2018 तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. एससीटी एसआई सिविल पदों को भरने के लिए 26 अगस्त 2018 को परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से 1217 पदों पर नियुक्ति की जानी है.
रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड द्वारा लगभग 1.88 लाख आवेदन प्राप्त किए है. उम्मीदवारों को प्रारंभिक लिखित परीक्षा (पीडब्ल्यूटी), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और अंतिम लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा.
प्रारंभिक लिखित परीक्षा अर्थमेटिक और रीजनिंग जनरल स्टडीज (ऑब्जेक्टिव टाइप) पर आधारित होगी. परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी. जिसमें पूछे गए प्रश्न 200 अंकों के होंगे. प्रश्न पत्र अंग्रेजी, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में होगा. उम्मीदवार केवल ब्लू / ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करके ओएमआर आंसर शीट पर प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं. प्रारंभिक लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मापन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. पीएमटी में सफल उम्मीदवार पीईटी में सम्मिलित हो सकेंगे.
शारीरिक दक्षता परीक्षा में अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों को अंतिम लिखित परीक्षा में उपस्थित होने की आवश्यकता होगी. जिसमें 3 घंटे की अवधि के चार पेपर होंगे.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट टीएसएलआरबी यानी tslprb.in पर जाकर अपने टीएसएलपीआरबी एसआई प्रीलिम परीक्षा प्रवेश पत्र 2018 डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को डाउनलोड टीएसएलपीआरबी एसआई प्रवेश पत्र 2018 के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा. एक नई विंडो खुल जाने के बाद उम्मीदवार पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड आदि दर्ज करके साइन इन पर क्लिक कर सकते हैं. इसके साथ ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. उम्मीदावर एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट ले सकते हैं. बोर्ड कोई पेपर प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा. उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट और एक फोटो आईडी साथ लेकर आना होगा.
उम्मीदवार उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके सीधे अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation