हैदराबाद विश्वविद्यालय ने विदेशी भाषाएँ अध्ययन केंद्र हेतु गैस्ट फैकल्टी के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 2 जून 2017 (सायं 05.30 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2 जून 2017 (सायं 05.30 बजे) तक
पदों का विवरण :
•गैस्टफैकल्टी(अरेबिक, चाइनीज, फ्रेंच, जर्मन, जैपनीज, कोरियन, रसियन और स्पैनिश) – 8 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
गैस्टफैकल्टी: अभ्यर्थी ने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विदेशी भाषा में एम.ए. की डिग्री प्राप्त की ही हो और यूजीसी/सीएसआईआर से नेट/स्लेट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन-पत्र 2 जून 2017 (सायं 05.30 बजे) तक ‘अध्यक्ष, विदेशी भाषाएँ अध्ययन केंद्र, पुराणीलाइफसाइंसबिल्डिंग, हैदराबाद विश्वविद्यालय, डाकघर केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रो. सीआर राव रोड, गचीबावली, हैदराबाद’ को भेज सकते हैं.
अन्य नौकरी अधिसूचनाएं:
हैदराबाद विश्वविद्यालय में कंसल्टेंट्स के 07 पदों के लिए 10 जून तक करें आवेदन
RGSSH में पैरामीडिकल और सपोर्ट स्टाफ के 124 पदों के लिए वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
राजस्थान में 10 वीं/ ग्रेजुएट/ पीजी/ पीएचडी युवाओं के लिए लेटेस्ट सरकारी नौकरियां
डब्ल्यूआरएस, कर्नाटक में असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 889 पदों के लिए वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation