UP Board Scrutiny 2025 Date OUT: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन छात्र-छात्राओं को अपने अंक संतोषजनक नहीं लगे हैं, उनके लिए बोर्ड ने स्क्रूटिनी (Scrutiny) यानी उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र अपने परिणाम से असंतुष्ट हैं ऐसे छात्र सन्निरीक्षा के लिए आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल्स यहाँ देख सकते है.
UP Board Result 2025 OUT: देखें टॉपर्स महक और यस की मार्कशीट, किस सब्जेक्ट में मिले कितने मार्क्स
कब तक कर सकते है आवेदन (Last Date):
UP Board Scrutiny 2025: स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई 2025 है. इस तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसकी पुष्टि बोर्ड की और से कर दी गयी है.
यूपी बोर्ड स्क्रूटिनी 2025 हाईलाइट्स:
डिटेल्स | डेट |
यूपी बोर्ड परिणाम घोषित | 25 अप्रैल 2025 |
सन्निरीक्षा (स्क्रूटिनी) आवेदन शुरू | परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद |
सन्निरीक्षा आवेदन अंतिम तिथि | 19 मई 2025 |
सन्निरीक्षा परिणाम जारी (संभावित) | जून–जुलाई 2025 |
आवेदन कैसे करें? (Application Process):
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए Scrutiny 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- हाईस्कूल या इंटरमीडिएट के विकल्प का चयन करें.
- मांगी गई जानकारी भरें (जैसे – रोल नंबर, जन्मतिथि, विद्यालय कोड आदि).
- विषय का चयन करें, जिनकी सन्निरीक्षा करानी है.
- शुल्क भुगतान के लिए ट्रेजरी चालान फॉर्म डाउनलोड करें और निर्धारित बैंक शाखा में शुल्क जमा करें.
- चालान की रसीद के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें.
- आवेदन फॉर्म और चालान रसीद को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से संबंधित UPMSP क्षेत्रीय कार्यालय में भेजें.
कितनी लगेगी फीस? (Fees):
स्क्रूटिनी के लिए छात्रों को ₹500 प्रति विषय शुल्क देना होगा. वहीं यदि किसी विषय के लिखित और प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल) दोनों अंशों की सन्निरीक्षा करानी है, तो दोनों के लिए अलग-अलग शुल्क लगेगा.
आवेदन कहाँ भेजें? (Where to Send):
ऑनलाइन आवेदन पूरा करने के बाद, उसका प्रिंटआउट और चालान रसीद को संबंधित UPMSP क्षेत्रीय कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक (Registered Post) से भेजना अनिवार्य है. सीधे कार्यालय में जाकर या कूरियर द्वारा भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ध्यान देने योग्य बातें:
- आवेदन करते समय विषय का चयन सावधानीपूर्वक करें.
- चालान फॉर्म सही बैंक में और सही मद में शुल्क जमा करना जरूरी है.
- समय सीमा के भीतर ही रजिस्टर्ड डाक द्वारा आवेदन भेजना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.
यदि आप यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं के परिणाम से असंतुष्ट हैं तो जल्द से जल्द 19 मई 2025 तक स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करें. सही प्रक्रिया का पालन कर आवेदन करें ताकि आपका फॉर्म समय पर स्वीकार हो सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation