संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2019 और भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2019 (UPSC IES / ISS 2019) का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार जिन्हें UPSC IES / ISS 2019 परीक्षा में शामिल होना है वे आयोग के अधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा कार्यक्रम सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उक्त परीक्षा 28/29 और 30 जून को आयोजित की जाएगी.
परीक्षा कार्यक्रम आयोग के अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in/ पर उपलब्ध है. जनरल इंग्लिश और जेनरल स्टडीज की परीक्षा 28 जून को आयोजित की जाएगी. जेनरल इकोनॉमिक्स I और जेनरल इकोनॉमिक्स II तथा स्टेटिस्टिक्स पेपर I और II की परीक्षा 29 जून को आयोजित होगी.
UPSC IES / ISS 2019 परीक्षा कार्यक्रम
जेनरल इकोनॉमिक्स III तथा स्टेटिस्टिक्स पेपर III निबंधात्मक साथ ही इंडियन इकोनॉमिक्स और स्टेटिस्टिक्स पेपर IV निबंधात्मक परीक्षा 30 जून को आयोजित होगी.
संघ लोक सेवा आयोग की IES/ISS परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिन आज
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2019 और भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2019 (UPSC IES / ISS 2019) के लिए संयुक्त हेतु अधिसूचना जारी कर दिया है. वह सभी उम्मीदवार जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वह मार्च 2019 में भारतीय आर्थिक सेवा (IES) / भारतीय सांख्यिकीय सेवा (ISS) परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 16 अप्रैल 2019 तक कर सकते हैं.
वर्ष 2019 में भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2019 और भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2019 के माध्यम से कुल 65 पदों पर भर्ती की जानी है.
यूपीएससी द्वारा प्रकाशित कैलेंडर के अनुसार अधिसूचना जारी करने की तिथि 20 मार्च 2019 है और ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल 2019 से आरम्भ हो जाएगा. यूपीएससी 28 जून 2019 को परीक्षा आयोजित करेगा.
यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा (IES) / भारतीय सांख्यिकीय सेवा (ISS) परीक्षा 2019 हेतु उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से परीक्षा के नवीनतम परीक्षा पैटर्न और पात्रता शर्तों की जांच कर सकते हैं.
हर साल UPSC इस परीक्षा को जूनियर टाइम स्केल ऑफ़ सर्विसेज में भर्ती के लिए आयोजित करता है. सम्बंधित विषय में स्नातक और पीजी डिग्री वाले उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पात्र हैं. उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की ओपनिंग तिथि: 20 मार्च 2019
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 16 अप्रैल 2019
• परीक्षा की तिथि: 28 जून 2019
पद रिक्ति विवरण:
• भारतीय आर्थिक सेवा (IES)
• भारतीय सांख्यिकीय सेवा (ISS)
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• भारतीय आर्थिक सेवा- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स / एप्लाइड इकोनॉमिक्स / बिजनेस इकोनॉमिक्स / इकोनॉमिक्स में पीजी डिग्री.
• भारतीय सांख्यिकीय सेवा- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्टेटिस्टिक्स / मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स / एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स विषय के रूप में या स्टेटिस्टिक्स / मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स / एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स के साथ स्नातक की डिग्री मास्टर डिग्री.
आयु सीमा - 21 से 30 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट)
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू / पर्सनलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
यूपीएससी आईईएस / आईएसएस जॉब्स 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मार्च 2019 से शुरू होगा और 16 अप्रैल 2019 तक जारी रहेगा. सभी पात्र उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsc.gov.in को निरंतर चेक कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation