संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेन्स एकेडमी (NDA) एवं नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा (I) 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वैसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे UPSC के ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार 27 मार्च से 22 अप्रैल 2018 के बीच एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
UPSC NDA/ NA परीक्षा I 2018 का आयोजन 22 अप्रैल 2018 को किया जायेगा. इसके तहत योग्य उम्मीदवारों का चयन NDA के आर्मी, नेवी एवं एयर फोर्स विंग्स के 141th कोर्स एवं इंडियन नेवल एकेडमी (INAC) के 103rd कोर्स जो 2 जनवरी 2019 से आरम्भ होगा के लिए किया जायेगा.
उम्मीदवार को ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नं, पासवर्ड/जन्म तिथि एवं कैप्चा भरकर सबमिट करना होगा.
UPSC NDA/ NA परीक्षा I 2018 का आयोजन NDA के विंग्स आर्मी, नेवी एवं एयरफोर्स में कुल 415 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए किया जायेगा. UPSC NDA/ NA परीक्षा I 2018 का आयोजन देश कुल 41 परीक्षा केन्द्रों में किया जायेगा.
परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न होंगे जिसके लिए कुल 900 अंक निर्धारित होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation