शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखंड ने अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) व स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत अनुबंध के आधार पर अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपर्ट एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक आवेदन भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
संख्या- 602/01/यूडीडी/अमृत/2015-16
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि: 2018, शाम 4 बजे तक
पदों का विवरण:
पद संख्या व नाम-
कुल पद- 5 पद
अमृत- स्टेट मिशन मैनेजमेंट यूनिट (एसएमएमयू):
अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपर्ट- 1 पद
आईटी कम मॉनिटरिंग मूल्यांकन विशेषज्ञ / एमआईएस विशेषज्ञ- 1 पद
अमृत- सिटी मिशन मैनेजमेंट यूनिट (सीएमएमयू):
अर्बन प्लानर- 1 पद
स्वच्छ भारत मिशन- प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू):
स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंध विशेषज्ञ- 1 पद
दीनदयाल अंतोदय योजना- राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन:
सिटी मिशन मैनेजर- 1 पद
योग्यता विवरण:
शैक्षिक योग्यता:
अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपर्ट- निर्माण / भूविज्ञान में एमटेक के साथ 2 वर्ष का कार्य अनुभव या सिविल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक तथा 3 से 5 वर्ष का कार्य अनुभव.
आईटी कम मॉनिटरिंग मूल्यांकन विशेषज्ञ / एमआईएस विशेषज्ञ- कम्प्यूटर साइंस में बीई/ बीटेक व एमसीए के साथ 03 वर्ष का अनुभव या कम्प्यूटर साइंस में एमसीए के साथ 05 वर्ष का अनुभव. शहरी क्षेत्र में परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग एवं मूल्यांकन के अनुभव को वरीयता दी जाएगी.
अर्बन प्लानर- बीआर्क / बीटेक तथा शहरी नियोजन में मास्टर्स तथा 03 से 05 साल का अनुभव.
अन्य पदों की शैक्षिक योग्यता की जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
वेतनमान:
अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपर्ट- रूपये 55000 अधिकतम
आई टी कम मॉनिटरिंग मूल्यांकल विशेषज्ञ / एमआईएस विशेषज्ञ- रूपये 55000 अधिकतम
अर्बन प्लानर- रूपये 55000 अधिकतम
स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंध विशेषज्ञ- रूपये 60,000 अधिकतम
सिटी मिशन मैनेजर- रूपये 35000 अधिकतम
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार www.udd.uk.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करके ईमेल recruitmentudd@gmail.com पर या शहरी विकास निदेशालय 31/62 राजपुर रोड, निकट पाईन हॉल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड 248001 के पते पर निर्धारित तिथि तक आवेदन भेज सकते हैं.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation