सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए दिसंबर माह बड़ा मौका लेकर आने वाला है. जी हाँ...उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में जल्द ही 68,500 शिक्षकों की भर्ती होने वाली है.
बेसिक शिक्षा निदेशालय ने 68 हजार पांच सौ शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा था. अब बेसिक शिक्षा परिषद् ने भर्ती के लिए आयोजित किये जाने वाले परीक्षा का भी मसौदा तैयार कर लिया है जिसे एक दो दिन में सरकार को भेजे जाने की सम्भावना है. शिक्षक के करियर में इंटरेस्टेड उम्मीदवारों को तैयारी जल्द ही शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि क्योंकि दिसंबर माह के अंत तक इसके लिए परीक्षा का आयोजन होना अब एक तरह से तय है.
अगर रिक्तियों की बात करें तो सबसे ज्यादा रिक्तियां सीतापुर में हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगभग दो दर्जन ऐसे जिले हैं जहां एक हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की जानी है.
इस बार की शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अलग तरीके से तैयारी करनी है क्योंकि पहली बार शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. राज्य के वर्तमान शिक्षामित्र भी इस भर्ती में शामिल होंगे.
वैसे उम्मीदवार जो टीईटी पास है वे अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा दे सकेंगे. लिखित परीक्षा 150 अंक की होगी. परीक्षा के लिए ढाई घण्टे का समय होगा. इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के 15-15 अंकों के प्रश्न, सामान्य ज्ञान व शिक्षण कौशल से संबंधित 30-30 अंक, तार्किक ज्ञान के 10 और निबंध के लिए 20 अंक पूछे जायेंगे.
इसलिए बिना देरी किये सरकारी नौकरी में प्राइमरी शिक्षक के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. हम आपको अपने वेबसाइट के माध्यम से रिक्तियों के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी करते ही अवगत कराएँगे.
सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए पहली बार होने जा रही लिखित परीक्षा मंडल मुख्यालय वाले जिलों में करायी जाएगी. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ सुत्ता सिंह ने परीक्षा का मसौदा बनवा लिया है जो एक-दो दिन में शासन को भेजे जाने की सम्भावना है. शिक्षक भर्ती के लिए नियम बनाने और ऑनलाइन आवेदन लेने का काम बेसिक शिक्षा परिषद को दिया जा सकता है. सिर्फ लिखित परीक्षा कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी को मिलेगी. परीक्षा कराने के बाद मेरिट बेसिक शिक्षा परिषद को सौंप दी जाएगी जिसके बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की एक अनुमान के मुताबिक शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में अधिकतम ढाई लाख अभ्यर्थियों के सम्मिलित होने का अनुमान है क्योंकि इसकी योग्यता बीटीसी व समकक्ष डिग्री के साथ टीईटी या सीटीईटी पास होना अनिवार्य है.
2.5 लाख आवेदकों के लिए मंडल मुख्यालयों पर परीक्षा कराना ज्यादा मुश्किल नही होगा. सूत्रों के मुताबिक लिखित परीक्षा का मसौदा तैयार है लेकिन शासन को प्रस्ताव भेजने से पहले अधिकारी हर पहलू का गहनता से अध्ययन कर रहे हैं ताकि कोई चूक न रह जाए. अभी उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के कारण आचार संहिता लागू है जिसके कारण सरकार अभी कोई जल्दबाजी नही दिखा रही.
आपको बता दें एक दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद शिक्षक भर्ती पर तेजी से कार्यवाही शुरू होने की उम्मीद है. इसलिए अब परीक्षार्थियों को तैयारी शुरू कर देने की जरुरत है.
नवंबर माह में घोषित अन्य टीचिंग जॉब्स-
Comments
All Comments (0)
Join the conversation