एथिक्स पेपर अभ्यर्थी की सत्यता, निष्ठा एवं अभिरुचि की परख करता है. यह पेपर, IAS परीक्षा में वर्ष 2013 से ही प्रारंभ किया गया है. क्या आप जानते हैं की एथिक्स पेपर IAS परीक्षा में आपका सिलेक्शन सुनिश्चित कर सकता है? आईये इस video के मध्यम से जानते हैं कुछ ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स जो एथिक्स पेपर की तैयारी में आपके लिए सहायक होंगे.
1.एथिक्स पेपर – पैटर्न
एथिक्स पेपर 250 नंबर का होता है तथा इसमें एवरेज मार्किंग नहीं होती है मतलब की इसमें बहुत अच्छे नंबर भी आ सकते हैं और बहुत खराब नंबर भी आ सकते हैं. एथिक्स पेपर में 120 नम्बरों की थ्योरी आती है तथा 130 नम्बरों की केस स्टडीज आती हैं. अतः एथिक्स पेपर में अच्छे नंबर लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा केस स्टडीज का अभ्यास करें तथा समाचार पत्र पढ़ें.
2.एथिक्स पेपर – सिलेबस
सबसे पहले IAS अधिसूचना में दिए गए एथिक्स पेपर के सिलेबस को ध्यान से पढ़ें. सिलेबस में दिए गए सभी टॉपिक्स की परिभाषा याद करले तथा अच्छी तरह उनके कॉन्सेप्ट्स को समझ लें. सिलेबस ही एथिक्स पेपर का मार्गदर्शक है.
3. एथिक्स पेपर – अध्ययन सामग्री
एथिक्स पेपर में बहुत सी केस स्टडीज़ तथा आपके विचार पूछे जाते हैं जो किसी भी किताब में नहीं मिलते हैं. इसलिए हम उसी अध्ययन सामग्री की बात करेंगे जो की IAS टॉपर्स द्वारा सुझाई गयी हैं. IAS सिलेबस में दिए गए सभी टॉपिक्स की परिभाषा के लिए अरिहंत की एथिक्स की किताब पढनी चाहिए. केस स्टडीज के प्रश्न कैसे करने है उसके लिए lexican की एथिक्स की किताब पढनी चाहिए.
एथिक्स के लिए 2nd ARC की 4th रिपोर्ट ‘Ethics in Governance’ का अध्ययन जुरूर करें. यह रिपोर्ट सरकारी तंत्र में एथिक्स की भूमिका पर सरकार का पक्ष रखती है तथा इसमें बहुत सी केस स्टडीज पर भी चर्चा की गयी है जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण है.
सुब्बाराव की एथिक्स की किताब भी बहुत ही प्रचलित है इसलिए उसको भी पढना चाहिए. साथ ही अपने तैयारी के दौरान रोजमर्रा की घटनाओं से भी प्रेरक उदहारण अपने नोट्स में लिखते रहने चाहिए ताकि आप केस स्टडीज में पूछी गयी समस्याओं का व्यावहारिक समाधान दे सके.
एथिक्स पेपर के लिए नोट्स बनाना अति आवश्यक है. नोट्स बनाने से आप किसी भी टॉपिक को एक ही जगह पर पूरी तरह से कवर कर पाएंगे साथ ही इससे जुड़े हुए विचारकों के कथन तथा उनकी theories को भी एक ही जगह पर अंकित कर पाएंगे. इस प्रक्रिया से Revision करना बहुत ही आसान हो जायेगा. नोट्स बनाने में इन्टरनेट की मदद अवश्य लें.
4. टॉपिक्स में अंतर
अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण टॉपिक्स में अन्तर अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए. एथिक्स पेपर में कई बार टॉपिक्स के बारीक अंतर के बारे में प्रश्न आ जाते हैं जिन्हें लिखना आसान नहीं होता. साथ ही उस अंतर के बारे में विभिन्न विचारकों ने क्या कहा है ये भो जानना बहुत ज़रूरी है तभी आप अपने उत्तर को ठीक से लिख पायेंगे.
5. गत वर्षों के पेपरों से अभ्यास
एथिक्स पेपर की तैयारी के लिए IAS Main परीक्षा के पुराने एथिक्स पेपर्स को समय सीमा के अन्दर हल करने की कोशिश करें. ऐसा करने से एथिक्स पेपर का अभ्यास सही तरीके से हो पायेगा तथा परीक्षा में समय प्रबंधन का भी अभ्यास होगा.
यहाँ दी गयीं टिप्स को उपयोग करके आप एथिक्स पेपर की तैयारी अच्छी तरह से कर पाएंगे तथा एथिक्स पेपर में अच्छे नंबर ला पायेंगे .
ऐसे ही और videos तथा Civil Services की तैयारी से जुड़ी हुई आवश्यक जानकारी के लिए रोज visit कीजिये jagranjosh.com.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation