वापकोस (WAPCOS) ने 17 इंजीनियरिंग एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 13 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 13 जून 2017
पदों का विवरण
•टीम लीडर -1 पद
•ब्रिज/स्ट्रक्चरल इंजीनियर -1 पद
•मैटेरियल/क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर -1 पद
•बिल्डिंग आर्किटेक्ट एवं स्ट्रक्टरल इंजीनियर कम ऑटो कैड डिजाइन एवं मैनेजमेंट इंजीनियर -1 पद
•इलेक्ट्रिकल इंजीनियर -5 पद
•मेकेनिकल इंजीनियर -2 पद
•बिल्डिंग एवं स्ट्रक्चरल डिजाइन इंजीनियर कम कैड एक्सपर्ट -1 पद
•सर्वे इंजीनियर -1 पद
•कंप्यूटर कम डाटा इंट्री ऑपरेटर-1 पद
•मैसेंजर-1 पद
•फिशरी एक्सपर्ट -1 पद
•वाटर सप्लाई एक्सपर्ट -1 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता व अनुभव:
टीम लीडर: सिविल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के साथ इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री. रेजीडेंट इंजीनियर/प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव.
ब्रिज/स्ट्रक्चर इंजीनियर: स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री के साथ सिविल इंजीनियर. कम से कम 12 वर्ष का प्रोफेशनल अनुभव होना चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 13 जून 2017 तक अपने आवेदन इस पते पर भेजें – चीफ इंजीनियर एवं रीजनल मैनेजर (ईआर), डब्ल्यूएपीसीओएस (WAPCOS) लिमिटेड, जालासंपद भवन, 10वां फ्लोर, साल्ट लेक सिटी, कोलकाता – 700091, पश्चिम बंगाल.
NARL में साइंटिस्ट/इंजीनियर पदों के लिए निकली वेकेंसी, करें आवेदन
सीमा सुरक्षा बल, गृह मंत्रालय में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं अन्य वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
BEL में सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) और डिप्टी मैनेजर (सिविल) के पदों के लिए 31 मई तक करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation