संघ लोक सेवा आयोग 24 अगस्त 2014 को आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने जा रही है. आईएएस प्रारंभिक परीक्षा संबंधी अधिसूचना 17 मई 2014 को जारी की जाएगी. इस परीक्षा में दो पेपर होंगे– सामान्य अध्ययन पेपर I और सामान्य अध्ययन पेपर II. इस परीक्षा के सिलेबस में कंप्रीहेंशन के खंड का स्पष्ट उल्लेख किया गया है.
कई उम्मीदवारों को यह खंड बहुत कठिन लगता है और इस खंड के सवालों को हल करने में उन्हें बहुत परेशानी भी होती है. आईएएस प्रारंभिक परीक्षा में पूछे जाने वाले कंप्रीहेंशन मध्यम कठिनाई स्तर वाले होते हैं और कई बाहर बेहद भ्रामक. आईएएस प्रारंभिक परीक्षा में कंप्रिहेंशन के कई पैसेज के बाद तीन या चार सवाल होते हैं और पूछा जाता है कि पैसेज के संदर्भ में कौन सा कथन सही या गलत है. कथनों का यह संयोजन इस खंड को बहुत जटिल बना देता है.
कंप्रिहेंशन से जुड़े सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को-
• सबसे पहले, पिछले वर्षों में इस खंड में पूछे जाने वाले सभी सवालों पर एक नजर दौड़ाईए. इससे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के बारे में एक अंदाजा लग जाएगा.
• इसके साथ ही आप सवालों के जवाब भी पढ़े.इससे आपको जवाब देने के तरीके के बारे में अंदाजा हो जाएगा और जब आप खुद सवाल हल करने बैठेंगे तो उसी तरीके से हल करेंगें.
• इसके बाद अरूण शर्मा या टाटा मैग्रो हिल की अच्छी किताबों के सैंपल पेपर में से कंप्रिहेंशन को हल करने की कोशिश करिए. सैंपल पेपर आपको Jagranjosh.com पर भी मिल जाएगा.
• जीएस पेपर II के लिए समय प्रबंधन बहुत जरूरी है. इसलिए पैसेज को पढ़ने की अपनी गति बढ़ाने के लिए अधिक– से– अधिक कंप्रिहेंशन पैसज का अभ्यास करिए.
• अखबार पढ़ने से आपको कंप्रिहेंशन पैसेज को तेजी से पढ़ सकने में मदद मिलेगी.
कंप्रिहेंशन पैसेज को पढ़ने का सही तरीका -
• कंप्रीहेंशन पैसेज को शब्द दर शब्द पढ़ें और साथ–साथ महत्वपूर्ण बिन्दुओँ को चिन्हित करते जाएं.
• सभी प्रकार के पूर्वाग्रहों से बचने की कोशिश करें और सवाल को कंप्रीहेंशन में उपलब्ध जानकारी के आधार पर हल करें.
• कई बार सवाल बहुत कठिन होते हैं. इसलिए, विकल्प चुनते समय पैसेज पर एक बार फिर से नजर दौड़ा लें.
कंप्रीहेंशन का खंड आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के पेपर– II में अकेले ही 40– 50 फीसदी का होता है. जब से इसे परीक्षा में शामिल किया गया है तभी से हर वर्ष इस खंड से करीब 30– 40 सवाल पूछे ही जाते हैं जिसकी वजह से यह इस परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है.
उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी संबंधि किसी भी प्रकार की शंका या दुविधा के सवाल पर माईजोश के आईएएस/पीसीएस समूह की मदद ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation