इंदिरा गांधी चिकित्सा विज्ञान संस्थान, पटना ने कनिष्ठ अभियंता, सुरक्षा अधिकारी, वित्त अधिकारी, लेखा अधिकारी आदि सहित 13 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 18 अक्तूबर 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि
• रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख : 18 अक्तूबर 2013
पदों का विवरण
पदों की कुल संख्या : 13 पद
अधीक्षण अभियंता (सिविल) – 01 पद
• ऊपरी आयु-सीमा : 58 वर्ष
• वेतनमान : पीबी-3 रु.15600-39100 + जीपी रु.7600
• शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से (बीई सिविल) के साथ न्यूनतम 12 वर्ष का कार्य-अनुभव
कार्यकारी अभियंता (सिविल) – 01 पद
• ऊपरी आयु-सीमा : 58 वर्ष
• वेतनमान : पीबी-3 रु.15600-39100 + जीपी रु.7600
• शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से (बीई सिविल) के साथ न्यूनतम 12 वर्ष का कार्य-अनुभव
कार्यकारी अभियंता (वैद्युत) – 01 पद
• ऊपरी आयु-सीमा : 58 वर्ष
• वेतनमान : पीबी-3 रु.15600-39100 + जीपी रु.7600
• शैक्षिक योग्यता : नियमित आधार पर कार्यकारी अभियंता (वैद्युत) या 08 वर्ष की नियमित सेवा के साथ सहायक अभियंता (वैद्युत) या किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से बीई (इलेक्ट्रिकल) के साथ न्यूनतम 10 वर्ष का कार्य-अनुभव
कनिष्ठ अभियंता (सिविल) – 03 पद
• ऊपरी आयु-सीमा : 58 वर्ष
• वेतनमान : पीबी-3 रु.15600-39100 + जीपी रु.7600
• शैक्षिक योग्यता : किसी सरकारी संगठन में न्यूनतम 02 वर्ष की सेवा (जारी) या किसी मान्यताप्राप्त पोलीटेक्नीक/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन-वर्षीय डिप्लोमा के साथ 2 वर्ष का अनुभव
कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल) – 01 पद
• ऊपरी आयु-सीमा : 58 वर्ष
• वेतनमान : पीबी-3 रु.15600-39100 + जीपी रु.7600
• शैक्षिक योग्यता : किसी सरकारी संगठन में न्यूनतम 02 वर्ष की सेवा (जारी) या किसी मान्यताप्राप्त पोलीटेक्नीक/संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन-वर्षीय डिप्लोमा के साथ 2 वर्ष का अनुभव
वित्तीय सलाहकार – 01 पद
• ऊपरी आयु-सीमा : 58 वर्ष
• वेतनमान : पीबी-3 रु.15600-39100 + जीपी रु.7600
• शैक्षिक योग्यता : किसी केंद्रीय/राज्य संगठित लेखा सेवा से समान पद या रु.10000-325-15200 वेतनमान वाले पद धारण करने वाले अधिकारी
लेखा अधिकारी – 02 पद
• ऊपरी आयु-सीमा : 58 वर्ष
• वेतनमान : पीबी -2 रु. 9300-34800 + जीपी रु. 5400
• शैक्षिक योग्यता : केंद्र सरकार/बिहार सरकार/किसी स्वायत्त निकाय के अंतर्गत समान पद धारण करने वाले अधिकारी या किसी संगठित लेखा विभाग से अधीनस्थ सेवा उत्तीर्ण लेखाकार
लेखा अधिकारी – 01 पद
• ऊपरी आयु-सीमा : 58 वर्ष
• वेतनमान : पीबी -2 रु. 9300-34800 + जीपी रु. 4200
• शैक्षिक योग्यता : केंद्र सरकार/बिहार सरकार/किसी स्वायत्त निकाय के अंतर्गत समान पद धारण करने वाले अधिकारी या किसी संगठित लेखा विभाग से अधीनस्थ सेवा उत्तीर्ण लेखाकार
सुरक्षा अधिकारी – 01 पद
• वेतनमान : रु. 22,000/- प्रति माह
• शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ कम से कम 5 वर्ष का अनुभव
सैनिटरी इंस्पेक्टर – 01 पद
• वेतनमान : 15,000/- प्रति माह
• शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ कम से कम 4 वर्ष का अनुभव
आवेदन कैसे करें
पूर्णत: भरे हुए आवेदन-पत्र निम्नलिखित पते पर अंतिम तिथि 18 अक्तूबर 2013 तक अवश्य पहुँच जाने चाहिए.
सेवा में, निदेशक, IGIMS, शेखपुरा
पटना – 14 (बिहार).
विस्तृत विज्ञापन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation