यहां पर बैंकिंग/आईएएस/पीसीएस/एसएससी जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्विज दिए गए हैं जो भारत के साथ-साथ सम्पूर्ण संसार के आर्थिक क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह क्विज 22 से 28 अक्टूबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.
1. अमेरिका की पत्रिका फोर्ब्स ने 100 भारतीय धनवानों की सूची 24 अक्टूबर 2012 को जारी की.
इस सूची में पहला स्थान किसका है?
a. पलोंजी मिस्त्री
b. लक्ष्मी मित्तल
c. मुकेश अंबानी
d. अजीम प्रेमजी
Answer: (c) मुकेश अंबानी
2. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) ने वित्तवर्ष 2012-13 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को 6.7 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया? यह जानकारी 26 अक्टूबर 2012 को दी गई.
a. 6
b. 6.5
c. 6.6
d. 6.2
Answer: (a) 6
3. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के तहत प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण की शुरूआत करने के लिए राष्ट्रीय प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण समिति 25 अक्टूबर 2012 को गठित की. इस समिति के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है?
a. इस समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं.
b. प्रधानमंत्री समिति की किसी भी बैठक में किसी मंत्री, अधिकारी या विशेषज्ञ को आमंत्रित कर सकता है.
c. 11 मंत्रिमंडलीय मंत्री (कैबिनेट मंत्री), स्वतंत्र प्रभार वाले 2 राज्यमंत्री, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, यूआईडीएआई अध्यंक्ष, मंत्रिमंडलीय सचिव और प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव इस समिति के सदस्य हैं.
d. इस समिति के अध्यक्ष वित्तमंत्री हैं.
Answer: (d) इस समिति के अध्यक्ष वित्तमंत्री हैं.
4. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में गरीबी रेखा के नीचे के और अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों की प्रत्येक छात्रा को हाईस्कूल के बाद अपनी पढ़ाई जारी रखने के कितने रुपए देने का निर्णय लिया? यह वित्तीय सहायता अन्य कार्यक्रमों से छात्राओं को मिल रही छात्रवृति और अन्य वित्तीय लाभों के अलावा होगी. यह राज्य सरकार की योजना पढ़ें बेटियां बढ़ें बेटियां' के तहत प्रदान कि जाएगी. यह जानकारी 22 अक्टूबर 2012 को दी गई.
a. 30 हजार
b. 35 हजार
c. 25 हजार
d. 20 हजार
Answer: (a) 30 हजार
5. केंद्र सरकार ने सितंबर 2012 में समाप्त विपणन वर्ष 2011-12 में किसानों से कितना चावल खरीदा? खाद्य मंत्रालय द्वारा यह आंकड़े 22 अक्टूबर 2012 को जारी किए गए. छत्तीसगढ़ तथा बिहार जैसे गैर पारंपरिक राज्यों में उत्पादन अधिक रहने के कारण आलोच्य वित्तवर्ष में चावल की खरीदारी अधिक रही. जबकि विपणन वर्ष 2010-11 (अक्टूबर-सितम्बर) में केंद्र सरकार ने 3.42 करोड़ टन चावल खरीदा था.
a. 3.40 करोड़ टन
b. 3.5 करोड़ टन
c. 3.62 करोड़ टन
d. 3.22 करोड़ टन
Answer: (b) 3.5 करोड़ टन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation