यहां पर उत्तर प्रदेश के अशासकीय इण्टर कालेजों में प्रवक्ता के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विवरण दिया गया है. यह भर्ती उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा की जायेगी पढ़े एवं लाभ उठाएं.
परीक्षा/पद का नाम: प्रवक्ता
रिक्तियों की संख्या: 317
आवेदन पत्र पहुंचने की अन्तिम तिथि: 16.1.2011
शैक्षिक योग्यता: स्नातकोत्तकर परीक्षा उत्तीर्ण
I. अनिवार्य योग्यता:
अभ्यर्थियों को विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय/संस्थान से सम्बन्धित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष उपाधि धारक होना आवश्यक है.
1. हिन्दी प्रवक्ता पद हेतु हिन्दी में एम०ए० तथा संस्कृत के साथ बी०ए० अथवा शास्त्री परीक्षा राजकीय संस्कृत कालेज वाराणसी अब सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय वाराणसी.
2. हिन्दी में एम०ए० के साथ-साथ संस्कृत विषय से स्नातकोत्तकर परीक्षा उत्तीर्ण योग्यता धारी को इण्टरमीडिएट कक्षाओं के प्रवक्ता पद पर सीधे नियुक्त अथवा प्रवक्ता पद पर पदोन्नति हेतु बी०ए० में संस्कृत विषय की अनिवार्यता से मुक्ति रहेगी.
3. भौतिक विज्ञान के लिये किसी विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय में एम०एस०सी० अथवा उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सम्बन्धित विषय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के साथ सम्बन्धित विषय सहित बी०एस०सी०.
4. रसायन विज्ञान के लिये रसायन विज्ञान में एम०एस०सी० अथवा रसायन विज्ञान में तृतीय वर्षीय पाठयक्रम के साथ (आनर्स) अथवा यू०जी०सी० द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/डिग्री कालेज से स्नातकोत्तर (बायो केमेस्ट्री) अथवा किसी विश्वविद्यालय या डिग्री कालेज से शिक्षा विभाग उ०प्र० द्वारा आयोजित रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के साथ बी०एस०सी०.
5. जीव विज्ञान के लिये वनस्पति विज्ञान अथवा जन्तु विज्ञान में एम०एससी० अथवा किसी विश्वविद्यालय से उ०प्र० शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वनस्पति विज्ञान/जन्तु विज्ञान के स्नातकोत्तर डिप्लोमा के साथ जन्तु विज्ञान तथा वनस्पति विज्ञान सहित बी०एस०सी० अर्ह है.
6. अर्थशास्त्र प्रवक्ता के लिये एम०काम०, बी० काम०, में (अर्थशास्त्र एक विषय सहित). गृहविज्ञान के लिये गृह अर्थशास्त्र या गृह कला (होम आर्ट) में स्नातकोत्तर उपाधि, कला प्रवक्ता के लिये चित्रकला अथवा रंजनकला में स्नातकोत्तर उपाधि और संगीत गायन या वादन के लिये संगीत की सम्बन्धित शाखा में स्नातकोत्तर उपाधि अथवा समकक्ष योग्यता धारक भी अर्ह है.
आयु: आयु 1 जुलाई 2012 को 21 वर्ष से कम न हो.
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन लिखित और साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
I. लिखित परीक्षा: प्रवक्ता पद पर चयन लिखित परीक्षा विशिष्ट योग्यता एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन बोर्ड नियमावली 13 जुलाई 1998 एवं चयन बोर्ड (प्रथम संशोधन) नियमावली 7 अगस्त 2001 में विहित प्रकियानुसार होगा.
परीक्षा शुल्क: सामान्य एवं पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों के लिय रुपया 430 (रु० 400 शुल्क, रु० 30 डाक व्यय), अनुसूचित जाति के लिये रु० 230 (रु० 200 शुल्क, रु० 30 डाक व्यय), अनुसूचित जनजाति के लिये रु० 130 (रु० 100 शुल्क, रु० 30 डाक व्यय) शुल्क केवल भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, तथा इलाहाबाद बैंक द्वारा निर्गत रेखांकित नवीनतम बैंक ड्राफ्ट जो सचिव, उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, के पक्ष में तथा इलाहाबाद में देय हो संलग्न करना अनिवार्य है. शुल्क के अभाव में आवेदन पत्र स्वत: निरस्त हो जायेगा. शुल्क में छूट प्राप्ति हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है अन्यथा छूट देय नहीं होगी.
आरक्षण: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं समाज के अन्य पिछड़े वर्ग के लिये आरक्षित रिक्तियों की संख्या विद्यालय द्वारा अवधारित तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्राप्त अधियाचनों के अनुसार है तथा अन्य प्रकार के आरक्षण भूतपूर्व सैनिक, स्वंतत्रता संग्राम सेनानी आश्रित एवं विकलांग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चयन बोर्ड की नियमावली में सम्मिलित प्रावधान के अनुसार होगा. आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के निवासी के लिये ही अनुमन्य है.
आवेदन पत्र भेजने का पता: सचिव, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड 23, एलनगंज, इलाहाबाद – 211002.
विज्ञापन संख्या: 2 - 3/2011
Comments
All Comments (0)
Join the conversation