उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अधीन वितरण कंपनियों (डिस्कोम्स) यथा मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड,कानपुर विद्युत कंपनी(केस्को) तथा उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (ट्रांस्को) में नीचे दिये गय़े विवरणों के अनुसार रिक्तियों के समक्ष सहायक अभियंता (प्रक्षिशु) के निम्नांकित पदों पर सीधी भर्ती भारतीयों नागरिकों के लिए आवेदनपत्र आमंत्रित किये हैं.
अधिसूचना संख्या
03/वीएसए/2013
महत्वपूर्ण तिथियां
आनलाइन आवेदन के पंजीकरण हेतु - 09-09-2013 से 30-09-2013
शुल्क भुगतान हेतु -11-09-2013 से 03-10-2013
आवेदन प्रपत्र का समापन -13-09-2013 से 07-10-2013
परीक्षा की संभावित तिथि -26-10-2013/ 27-10-2013
पदों का विवरण
1-पदनाम- सहायक अभियंता (प्रक्षिशु)
• रिक्तियों की कुल संख्या – 240 (सामान्य -120, अपिव- 65, अजा- 51-8# =43, अजजा-4+8*=12)
• अभियांत्रिकी शाखा- वैद्युत
• आयु – न्यूनतम 21वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष,01-01-2013 के अनुसार
• शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवरों को हिन्दी का ज्ञान होना चाहिए,विद्युत अभियात्रिकी/इलेक्ट्रोनिकी अभियांत्रिकी/कम्प्यूटर विज्ञान अभियांत्रिकी/सूचना प्रोद्योधिकी अभियांत्रिकी तथा सिविल अभियांत्रिकी में स्नातक की डिग्री में कुल न्यूनतम 60% अंक धारी सामान्य एंव अपिव उम्मीदवार तथा न्यूनतम 55% अंकधारी अजा/अजजा उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं.
• दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने पात्र नहीं हैं.
• वेतनमान- बैंड-3,रु.15600-39100+ग्रेड वेतन रु.5400/ मंहगाई तथा अन्य स्वीकार्य भत्ते,युपीपीसीएल के नियमानुसार
• रिक्ति का स्थान – समस्त डिस्कोम्स,केस्को,एंव ट्रांस्को
2-पदनाम- सहायक अभियंता (प्रक्षिशु)
• रिक्तियों की कुल संख्या – 33 (सामान्य- 16 अपिव- 09, अजा- 07, अजजा-01)
• अभियांत्रिकी शाखा- इलैक्ट्रोनिकी
• आयु – न्यूनतम 21वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष,01-01-2013 के अनुसार
• शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवरों को हिन्दी का ज्ञान होना चाहिए,विद्युत अभियात्रिकी/इलेक्ट्रोनिकी अभियांत्रिकी/कम्प्यूटर विज्ञान अभियांत्रिकी/सूचना प्रोद्योधिकी अभियांत्रिकी तथा सिविल अभियांत्रिकी में स्नातक की डिग्री में कुल न्यूनतम 60% अंक धारी सामान्य एंव अपिव उम्मीदवार तथा न्यूनतम 55% अंकधारी अजा/अजजा उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं.
• दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने पात्र नहीं हैं
• वेतनमान- बैंड-3,रु.15600-39100+ग्रेड वेतन रु.5400/ मंहगाई तथा अन्य स्वीकार्य भत्ते,युपीपीसीएल के नियमानुसार
• रिक्ति का स्थान – केवल ट्रांस्को
3-पदनाम- सहायक अभियंता (प्रक्षिशु)
• रिक्तियों की कुल संख्या – 48 (सामान्य- 24 अपिव- 10, अजा- 13, अजजा-01)
• अभियांत्रिकी शाखा- कम्प्यूटर विज्ञान अभियांत्रिकी/ सूचना प्रोद्योधिकी
• आयु – न्यूनतम 21वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष,01-01-2013 के अनुसार
• शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवरों को हिन्दी का ज्ञान होना चाहिए,विद्युत अभियात्रिकी/इलेक्ट्रोनिकी अभियांत्रिकी/कम्प्यूटर विज्ञान अभियांत्रिकी/सूचना प्रोद्योधिकी अभियांत्रिकी तथा सिविल अभियांत्रिकी में स्नातक की डिग्री में कुल न्यूनतम 60% अंक धारी सामान्य एंव अपिव उम्मीदवार तथा न्यूनतम 55% अंकधारी अजा/अजजा उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं.
• दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने पात्र नहीं हैं
• वेतनमान- बैंड-3,रु.15600-39100+ग्रेड वेतन रु.5400/ मंहगाई तथा अन्य स्वीकार्य भत्ते,युपीपीसीएल के नियमानुसार
• रिक्ति का स्थान – समस्त डिस्कोम्स, केस्को एंव ट्रांस्को
4-पदनाम- सहायक अभियंता (प्रक्षिशु)
• रिक्तियों की कुल संख्या – 15 (सामान्य- 07 अपिव- 04, अजा- 3+1*=4, अजजा-00)
• अभियांत्रिकी शाखा- सिविल अभियांत्रिकी
• आयु – न्यूनतम 21वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष,01-01-2013 के अनुसार
• शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवरों को हिन्दी का ज्ञान होना चाहिए,विद्युत अभियात्रिकी/इलेक्ट्रोनिकी अभियांत्रिकी/कम्प्यूटर विज्ञान अभियांत्रिकी/सूचना प्रोद्योधिकी अभियांत्रिकी तथा सिविल अभियांत्रिकी में स्नातक की डिग्री में कुल न्यूनतम 60% अंक धारी सामान्य एंव अपिव उम्मीदवार तथा न्यूनतम 55% अंकधारी अजा/अजजा उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं.
• दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने पात्र नहीं हैं
• वेतनमान- बैंड-3,रु.15600-39100+ग्रेड वेतन रु.5400/ मंहगाई तथा अन्य स्वीकार्य भत्ते,युपीपीसीएल के नियमानुसार
• रिक्ति का स्थान – समस्त डिस्कोम्स, केस्को एंव ट्रांस्को
#- समायोजित रिक्तियां निर्देशित करता है
* -पिछली बकाया रिक्तिया निर्देशित करता है
आवेदन शुल्क एवं जमा करने की विधि
• अजा (उ,प्र.अधिवासी) संवर्ग/अजजा (उ,प्र.अधिवासी) संवर्ग – 700 रुपये
• विकलांग संवर्ग –शून्य
• सामान्य संवर्ग/ अपिव एंव उ.प्र. की बजाय अन्य राज्यों के उम्मीदवार (कोई भी संवर्ग)- 1000 रुपये.
• आवेदन प्रक्रमण शुल्क का भुगतान एटीएम सह डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/भा.स्टेट बैंक की नेट बैंकिंग/ या बैंक चालान प्रपत्र (भारतीय स्टेट बैक मे देय) के माध्यम से किया जा सकता है. आवेदन प्रक्रमण शुल्क के अतिरिक्त बैंक प्रभार उम्मीदवार को वहन करना होगा.
आवेदन की प्रक्रिया
• आवेदन प्रपत्र ,भुगतान प्रणाली, चयन तथा अन्य विवरण यूपीपीसीएल की वेबसाईट www.uppcl.org में उपलब्ध हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरते समय तथा जमा करते हेतु वेबसाईट पर लागिन करें तथा रिक्ति/परिणाम का चयन करें..एंव उसमें दिये गये निर्देशों का कदम दर कदम अनुपालन करें.
• समस्त संबधित मूल प्रलेख और दस्तावेजों की सत्यापित कापी साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करनी होगी.
चयन प्रक्रिया
• चयन प्रक्रिया कम्प्युटर आधारित परीक्षा तथा साक्षात्कार पर आधारित होगी,परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे,प्रत्येक सही उत्तर का एक अंक होगा.गलत अंक के लिए.25 का नकारात्मक अंक होगा
• साक्षात्कार केवल लखनऊ में होगा. चयनित उम्मीदवार यूपीपीसीएल द्वारा निर्धारित अवधि के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करना होगा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation