उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तरप्रदेश पीसीएस परीक्षा (संयुक्त राज्य / अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा) 2014 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. जागरणजोश डॉट कॉम उत्तरप्रदेश पीसीएस (प्रा.) परीक्षा (संयुक्त राज्य / अपर अधीनस्थ सेवा प्रा. परीक्षा) 2014 के लिए छात्रों की सुगमता के लिए पाठ्यक्रम उपलब्ध करा रहा है.
पेपर-एक
सामान्य अध्यन-1(200 अंक) अवधि-एक घंटा
• समसामायिक, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएँ
• भारतीय राष्ट्रीय आँदोलन का इतिहास
• भारत और विश्व भूगोल-भारतीय और वैश्विक सामाजिक,आर्थिक और भौगोलिक परिदृश्य
• भारतीय राजनीति और गर्वनेंस-संविधान,राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज,जन योजनाएं और जन अधिकार
• आर्थिक और सामाजिक विकास-समग्र विकास और समावेशी विकास
• सामाजिक परिदृश्य,सामाजिक अभियान
• पारिस्थितिकी से जुड़े सामान्य मुद्दे,जैव विवधता
• सामान्य विज्ञान
पेपर- दो
• सामान्य अध्यन-II(200अंक) अवधि:2 घंटे
• तर्कशक्ति
• अंर्तव्यैक्तिक संवाद योग्यता
• तर्कशक्ति और गणितीय योग्यता
• निर्णय लेने और समस्या हल करने की क्षमता
• सामान्य मानसिक योग्यता
• दसवीं स्तर तक की प्रारंभिक गणित-अंकगमित,बीजगणित,ज्यामिति और सांख्यिकी
• दसवीं स्तर तक की अंग्रेजी
• दसवीं स्तर तक की हिन्दी
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएँ
प्रतियोगियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामायिक घटनाऔं की जानकारी होनी चाहिए.
भारत और भारतीय राष्ट्रीय आँदोलन का इतिहास
अभ्यर्थियों से यह यह अपेक्षा की जाती है कि उन्हे भारतीय इतिहास के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी होनी चाहिए.साथ ही अभ्यर्थियों को स्वतंत्रता आंदोलन के चरित्र और प्रकृति की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए.इसके अलावा अभ्यर्थियों को राष्ट्रीयता और आजादी की प्राप्ति के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी होनी चाहिए.
भारतीय और वैश्विक भूगोल- विश्व और भारत का समाजिक, आर्थिक और प्राकृतिक परिदृश्य.
भारतीय राजनीति और शासन-संविधान,राजनीतिक व्यवस्था,पंचायती राज,जन-योजनाएँ,जन अधिकारों से जुड़े मुद्दे.भारतीय राजनीतिक व्यवस्था के साथ पंचायती राज और सामुदायिक विकास के बारे में अभ्यर्थियों के ज्ञान को जाँचने के लिए भारतीय राजनीति,अर्थ और संस्कृति सेजुड़े प्रश्न पूछे जाएँगे.
आर्थिक और सामाजिक विकास-समग्र विकास,गरीबी,समावेशन,जनसांखिकी,सार्वजनिक क्षेत्र के प्रयास-अभ्यर्थियों की योग्यता का परीक्षण जनसंख्या,पर्यावरण और शहरीकरण से संबंधित प्रश्नों के आधार पर किया जाएगा.
1.सामान्य विज्ञान-सामान्य विज्ञान के प्रश्न विज्ञान के साधारण समझ और अवधारणाओं पर आधारित होंगे,साथ ही दैनिक जीवन में विज्ञान के प्रयोग और अनुभव पर अधारित प्रश्न भी पूछे जा लकते हैं.
नोट-अभ्यर्थियों से उपरोक्त विषयों की उत्तर प्रदेश से संबंधित जानकारी की अपेक्षा की जाती है.
प्रारंभिक गणित(दसवीं स्तर तक)
(1)अंकगणित-(i) संख्या रेखा:प्राकृतिक संख्याएँ,पूर्णांक,परिमेय और अपरिमेय संख्याएँ,वास्तविक संख्याएँ,पूर्णांक का भाजक,अभाज्य पूर्णांक, पूर्णाकों के ल.स.प. और म.स.प. और उनमें अंर्तसंबंध(ii)औसत (iii)अनुपात और समानुपात(iv)प्रतिशत(v) लाभ और हानि(vi)साधारम और चकृवृद्धि ब्याज (vii) कार्य औप समय (viii) चाल,समय और दूरी
बीजगणित (i.बहुपद के गुणनखंड, ल.स.प. और म.स.प. और उनका अंर्तसंबंध,शेषफल प्रमेय, द्विघात समीकरण( (ii) सेट थ्योरी-शून्य समूह,उपसमुच्चय, किसी समुच्चय का सह समुच्चय,क्रियाएँ(यूनियन,इंटरसेसक्शन,शेष,सममित शेष),वेन आरेख
ज्यामिति (i) त्रिभुज,आयत,वर्ग,असमांतरभुज से संबंधित प्रमेय और वृत्तकी परिधिऔर उनका क्षेत्रफल(ii)गोले,घन,लम्बवृत्तीय बेलन,शंकु का क्षेत्रफल और क्षेत्र माप
सांख्यिकी -.डाटा संग्रहण, डाटा का वर्गीकरण,आवृत्ति, वितरण की आवृत्ति,सारणीकरण,संचयी आवृत्ति, डाटा का प्रदर्शन-बार आरेख,पाई चार्ट,हिस्टोग्राम, बहुभुज आवृत्ति,संचयी आवृत्ति वक्र, समांतर माध्य,माध्यिका,चलन
दसवीं स्तर तक की सामान्य अंग्रेजी
• तर्कशक्ति
• कृर्तवाच्य और कर्मवाच्य
• वाक्य विन्यास
• विराम चिह्न और वर्तनी
• शब्द-अर्थ
• शब्दकोश और उसका उपयोग
• मुहावरे और वाक्यांश
• रिक्त स्थान
उत्तरप्रदेश पीसीएस परीक्षा 2014: विज्ञापन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation