यदि आप योग्य हैं और कठिन मेहनत करना चाहते हैं, तो इस समय विकल्पों की कमी नहीं है। मुख्य कारण यह है कि वर्तमान में प्रोफेशनल कोर्स काफी संख्या में हैं और सभी शैक्षिक योग्यता वाले स्टूडेंट्स इसे कर सकते हैं। इसके अलावा सरकारी नौकरी में भी काफी विकल्प हैं। इस समय काफी संख्या में सरकारी नौकरी भी सभी स्तर पर निकल रही हैं। हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने एफसीआई में असिस्टेंट ग्रेड के लिए काफी संख्या में आवेदन आमंत्रित किए हैं। यदि आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर और परीक्षा की तिथि 11 नवंबर, 2012 है।
अलग पद-अलग परीक्षा
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट ग्रेड 3 जनरल, अकाउंट्स, डिपोट और टेक्निकल पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगे हैं। जनरल के लिए जहां सिर्फ किसी भी विषय में ग्रेजुएट जरूरी है, तो वहीं अकाउंट्स के लिए बीकॉम और टेक्निकल के लिए एग्रीकल्चर अथवा साइंस सब्जेक्ट्स से ग्रेजुएशन जरूरी है। लेकिन ग्रेजुएशन डिग्री के साथ ही कंप्यूटर की जानकारी सभी पदों के लिए अपेक्षित है। इस पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष निर्धारित है। आरक्षण के दायरे में आनेवाले कैंडिडेट को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है।
स्कीम ऑफ एग्जामिनेशन
असिस्टेंट पदों के लिए सबसे पहले सीपीटी यानी कि कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट होगा। इस परीक्षा को सिर्फ क्वालीफाई करना आवश्यक होगा। इसमें कंप्यूटर से संबंधित वर्ड प्रोसेसिंग और एक्सेल के बारे में पूछा जाएगा। इसमें सफल होने के बाद ऑब्जेक्टिव टाइप की एक लिखित परीक्षा होगी। इसमें तीन पेपर होंगे। फर्स्ट पेपर में सामान्य बुद्धिमत्ता, इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न होंगे। दूसरे पेपर में क्वांटेटिव मैथेड और इंग्लिश लैंग्वेज से संबंधित प्रश्न और तीसरे पेपर में बायोलॉजिकल साइंस से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर होने पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे। प्रश्न डिग्री और बारहवीं के स्टैंडर्ड के होंगे। थर्ड पेपर सिर्फ टेक्निकल पद के लिए अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए आप आयोग की वेबसाइट देख सकते हैं।
सिलेबस स्कैन
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति के अंतर्गत रिलेशनशिप कांसेप्ट, समानता और अंतर, समस्या का समाधान, मूल्यांकन, निर्णय क्षमता, चित्रों का वर्गीकरण जैसे वर्बल और कोडिंग और डिकोडिंग, वाक्य निष्कर्ष इत्यादि जैसे नॉन-वर्बल तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस में करेंट इंवेट के साथ भारत तथा इसके पडोसी देशों के खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, राजनीति, साइंटिफिक रिसर्च, भारतीय संविधान इत्यादि से संबंधित ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा। न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड में समय एवं दूरी, क्षेत्रमिति, नंबर सिस्टम, दशमलव पद्धति, परसेंटेज, अनुपात एवं समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ एवं हानि इत्यादि से प्रश्न पूछे जाएंगे। इंग्लिश लैंग्वेज के अंतर्गत वोकेबलरी, ग्रामर, सेंटेंस स्ट्रक्चर, सिनोनिम्स, एंटोनिम्स और अंग्रेजी में राइटिंग स्किल से संबंधित प्रश्न होंगे।
बनाएं अलग रणनीति
ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों में टाइम मैनेजमेंट अहम होता है। यह एक दिन में संभव नहीं है। इसके लिए अभ्यास महत्वपूर्ण है। आपके लिए बेहतर होगा कि निर्धारित समय-सीमा के अंदर प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें। इससे परीक्षा हॉल में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। स्मार्ट स्ट्रेटेजी यह है कि आप सबसे पहले उन्हीं प्रश्नों को हल करें, जिन्हें अच्छी तरह से जानते हैं। अकसर देखा जाता है कि स्टूडेंट्स किसी प्रश्नों में उलझ जाते हैं। इससे वे बहुमूल्य समय जाया कर देते हैं। परिणाम यह होता है कि आगे के प्रश्नों को हल करने में दबाव में आ जाते हैं। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप पहले ही इसके लिए तैयार रहें। तर्कशक्ति पर आधारित अभ्यास प्रश्न पत्रों का ज्यादा से ज्यादा हल करने का अभ्यास करें।
जनरल अवेयरनेस
इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे कुल पचास प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें थोडी मेहनत से बेहतर स्कोर ला सकते हैं। बेहतर होगा कि आप स्तरीय पत्र-पत्रिकाओं की सहायता से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, आर्थिक, खेल गतिविधियों एवं पुरस्कार, चर्चित व्यक्ति, स्थल, महत्वपूर्ण तिथियों आदि का नियमित अध्ययन करें। इसके अलावा यूनिक गाइड, एनसीईआरटी और जागरण वार्षिकी की सहायता से भारतीय इतिहास, संस्कृति, राजव्यवस्था, भूगोल, अर्थव्यवस्था आदि की जानकारी बढाएं। करेंट अफेयर्स की बेहतर तैयारी के लिए आप नियमित एक राष्ट्रीय अखबार का अध्ययन कर सकते हैं। इसके अलावा टीवी और रेडियो पर न्यूज सुनने की आदत डेवलप करें। पढने या सुनने के दौरान यदि महत्वपूर्ण सूचना है, तो उसे नोटबुक में नोट करते चलें। इस तरह के नोटबुक परीक्षा के कुछ दिन पहले की तैयारी में बहुत काम आ सकते हैं।
असिस्टेंट ग्रेड परीक्षा
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 सितंबर, 2012
परीक्षा तिथि : 11 नवंबर, 2012
विजय झा
एफसीआई में असिस्टेंट ग्रेड की भर्ती हेतु रणनीति
यदि आप योग्य हैं और कठिन मेहनत करना चाहते हैं, तो इस समय विकल्पों की कमी नहीं है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation