स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 01 जुलाई 2016 को एसएससी सीजीएल 2016 के लिए संशोधित परीक्षा योजना घोषित किया है. नए परीक्षा योजना के मुताबिक आयोग ने जहां आयोग ने टीयर 1 में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है वहीँ टीयर 3 को पहली बार शामिल किया गया है.
उल्लेखनीय है कि एसएससी सीजीएल 2016 का टीयर 1 परीक्षा 27 अगस्त 2016 को आयोजित होना निर्धारित है जो की इसके पहले से अधिसूचित तिथि को परिवर्तित करने के बाद घोषित किया गया है.
आयोग के लोकप्रिय संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2016 जिसे संछिप्त में एसएससी सीजीएल 2016के रूप में जाना जाता है, के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संशोधित अधिसूचना जारी किया है. इस संशोधित योजना के अनुसार, टीयर 1 में प्रश्नों की संख्या 200 से घटाकर 100 तक कर दिया गया है. परीक्षा की अवधि 75 मिनट की होगी.
एसएससी ने यह भी निर्णय लिया है की टीयर-1 और टीयर-2 ओएमआर आधारित परीक्षा मोड के स्थान पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड़ में ली जाएगी. इससे पहले टीयर-1 और टीयर-2 ओएमआर आधारित परीक्षा मोड में लिए जाना तय था.
एसएससी सीजीएल 2016: संशोधित परीक्षा योजना का हाइलाइट्
• टीयर 1 में सवालों संख्या 200 से घटाकर 100 किया गया.
• टीयर 1 अंक की सीमा 200 जारी रहेगी.
• टीयर 1 परीक्षा की अवधि 75 मिनट की होगी.
• टियर 1 और टियर 2 परीक्षा ओएमआर आधारित के बजाये कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड में आयोजित की जाएगी.
• टीयर 1 में नकारात्मक उत्तर प्रणाली होगी जिसमे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक कटे जाएगी.
• अंग्रेजी / हिंदी के वर्णनात्मक पेपर के रूप में टीयर-3 की शुरुआत.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation