आईएएस
बीएससी सेकेंड ईयर में हूं। मेरा चयन नेवी में नाविक के लिए भी हुआ, लेकिन मैं आईएएस बनना चाहता हूं। इसकी तैयारी कैसे करूं। कृपया सलाह दें।
अभिनीत गोदयाल
सबसे पहले अपने करियर का उद्देश्य स्पष्ट कीजिए, उसके पश्चात अपनी प्रतिभा का सही मूल्यांकन भी कीजिए। क्या आईएएस बनना आपकी तथा आपके परिवार की इच्छा मात्र ही है या इस विषम प्रतियोगी परीक्षा से निकलने की आप मानसिक क्षमता भी रखते हैं? यदि आप इस सेवा को प्राप्त करने के लिए दृढ हैं, तो अभी अपनी पढाई पर ध्यान दीजिए और एक अल्टरनेटिव करियर बनाइए। इसके पश्चात ही आईएएस परीक्षा की तैयारी करना आपके लिए बेहतर होगा।
बेहतर सैलरी चाहिए
बीकॉम किया है। लक्ष्य आईएएस या आईपीएस बनना है। एमबीए या कंपनी सेक्रेटरी अथवा सीएफए में से किसमें बेहतर करियर और पैसे मिलेंगे। इसके लिए कौन सा कॉलेज अच्छा रहेगा।
एक पाठक
आपके प्रश्न से तो यही लगता है कि आप कम मेहनत से अधिक से अधिक धन कमाना चाहते हैं। मेरा यह मानना है कि मनी इज द बाय प्रोडक्ट ऑफ एक्ससेलेंस। आप करियर में अच्छा करेंगे, तो पैसा भी आएगा। सिर्फ पैसा देखते हुए करियर चूज करना सही निर्णय नहीं है। अपनी रुचि एवं क्षमता का सही आकलन करते हुए कोई निर्णय लें, तो करियर निर्माण में सहायक होगा।
रिटेल
मैंने एमबीए में एडमिशन लिया है तथा इसके साथ कोई रिटेल कोर्स करना चाहता हूं। चेन सप्लाई मैनेजमेंट कोर्स करियर निर्माण में किस तरह सहायक हो सकते हैं?
सौरव मलिक
आप एमबीए कर ही रहे हैं, तो इसके साथ रिटेल कोर्स करने की क्या आवश्यकता है? एमबीए पर अधिक ध्यान दीजिए और इसमें रिटेल सब्जेक्ट पर प्रोजेक्ट्स कीजिए। अगर आपकी इंस्टीट्यूट में यह सब्जेक्ट नहीं पढाया जा रहा है, तो स्वयं ही अध्ययन कीजिए। विभिन्न रिटेल आउटलेट्स को भी रेगुलर विजिट कीजिए, ताकि जो पढते हैं, उसे प्रैक्टिकल में देख भी सकें।
विकल्प बताएं
मैं एलएलबी सेकेंड ईयर का स्टूडेंट हूं। क्या यह मेरे लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसमें ब्राइट फ्यूचर हैं? कृपया हमें सही दिशा बताएं।
कुंवर सिंह चुन्नू, आजमगढ
कोई भी करियर किसी भी छात्र के लिए अच्छा हो सकता है, बशर्ते विषय में रुचि, पर्याप्त मेहनत और सही दिशा में आगे बढने की ललक हो। भारत में उच्च कोटि के वकील हैं, लेकिन ऐसे भी हैं, जिनकी प्रैक्टिस नहीं चलती है। लॉ विभिन्न प्रकार के करियर एवेन्यू खोलती है और इसके प्रॉस्पेक्ट्स काफी ब्राइट हैं। इसके अतिरिक्त आपके पास क्या विकल्प हैं, इसका मूल्यांकन तो आपको ही करना होगा।
राजीव खुराना
करियर व मैनेजमेंटकंसल्टेंट
rajivkhurana@jagran.com
Comments
All Comments (0)
Join the conversation