प्रिय मित्रों,
आपका प्रिय भोजन क्या है? आलू के पराठे? चलिए यह ही सही। कैसा लगेगा यदि सुबह, दोपहर, शाम, रात और फिर अगले दिन से लगातार आपको सिर्फ आलू के पराठे खाने को मिलें? क्या कहा आप जल्दी बोर हो जाएंगे? सही है। हर किसी को Variety चाहिए। यह Variety तथा कुछ नयापन कैसे आएगा? कौन लाएगा? सफलता के Ingredients मेंA से L की यात्रा पर आज हम I=Innovativeness के पढाव पर पहुंचे हैं। अपनी Creativity का इस्तेमाल करते हुए जब हम अपने जीवन, पढाई, व्यवसाय इत्यादि में कुछ प्रभावशाली कार्य करते हैं तो वह हमारी Innovativeness को दर्शाता है। यदि मनुष्य के पास Innovativeness न होती तो शायद आज भी हम आदिमानव की भांति ही रह रहे होते। न जोश होता और न ही हाथ में Cell-phone। मजे की बात यह है कि Innovativeness की क्षमता तो हम में भरी हुई है। सिर्फ उसका प्रभावशाली इस्तेमाल हम सब नहीं कर पाते। कैसे करें :-
-लकीर के फकीर मत बनिए। जैसा चलता आया है यदि आप भी वैसा ही करते रहना चाहते हैं तो फिर आलू के पराठे ही खाते रहने से संकोच क्यों? जब आप प्रश्रन् पूछना शुरू करेंगे कि ऐसा क्यों होता है और क्या अलग किया जा सकता है तो फिर अपने आप उत्तर तलाशना भी शुरू कर देंगे।
-Mind Servicing कीजिए। अपने घर की Motor-Cycle और Car की तो आप नियमित Servicing कराते हैं। हवा-पानी-तेल check होता है, कचरा निकाला जाता है, अच्छी तरह धोया जाता है, Nut-bolts Tight किए जाते हैं, कुछ पुर्जे बदल भी दिए जाते है ..। अपने विचारों की Servicing कब और कैसे करते हैं? दकियानूसी, बेकार या बाधाएं पैदा करने वाली सोच को कब हमेशा के लिए बाहर कर नई सोच का सृजन करते हैं?
-पढाई में Innovativeबनें। आप तोता नहीं हैं जो सिर्फ रत्र लगाए। पढिए, समझिए औरों को समझाइए, पढाई को अपने इर्द-गिर्द के स्वरूप में देखिए और समझिए। मजा आएगा जब आप Science को हर समय अपने आस-पास पाएंगे, Commerce के सब्जेक्ट को लागू होता देखेंगे इत्यादि।
-रिश्तों में Innovativeness लाइए। परिवार एवं मित्रों संग व्यवहार में सकारात्मक नवीनता लाइए। एक साधारण से कागज पर किसी को धन्यवाद स्वरूप कुछ अच्छा चित्र बनाकर दीजिए, कुछ अच्छे शब्द लिख कर दीजिए और कुछ नहीं तो Sms ही कर दीजिए। रिश्तों को तरोताजा रखने के लिए भी लगातार प्रयास चाहिए।
-अपने लिए भी कुछ नया कीजिए। नई Hobbies बनाइए। नई Skills को विकसित कीजिए। Sports में Active बनिए।
-समाज में Innovativenessबढाइए। मित्रों संग ग्रुप बनाइए। व्यवस्था की आलोचना करने की अपेक्षा कुछ ऐसी Activity में हिस्सा लें जिससे School, college या समाज में कुछ सकारात्मक परिवर्तन आए।
-आलू के पराठे भी खाना बन्द मत कीजिए। सीमित मात्रा में आपकी सेहत के लिए वह भी बुरे नहीं हैं।
राजीव खुराना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation