-गृह मंत्रालय से सम्बन्धित संसद की स्थाई समिति जिसने आपराधिक मामलों से सम्बन्धित कानूनों में बदलाव लाने के बारे में अध्ययन किया है, 1 मार्च 2013 को अपनी सिफारिश में राष्ट्रपति द्वारा ऐसे मामले में माफी देने की शक्ति को समाप्त करने को कहा है। समिति ने ऐसे मामले में माफी दिए जाने के निर्णय तीन माह में लेने और माफी देने के पीछे कारणों को सार्वजनिक करने की भी सिफारिश की। इस समिति का अध्यक्ष कौन है?
- एम. वैंकैय्या नायडू (राज्यसभा सदस्य, भाजपा)
-केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने 1 मार्च 2013 को जारी एक स्पष्टीकरण में कहा कि मारीशस के रास्ते भारत में निवेश करने के लिए एक प्रमाण-पत्र देकर दोहरी कर निरोधक संधि का लाभ उठा सकते हैं। ये स्पष्टीकरण उस बजट घोषणा के एक ही दिन बाद पेश किया गया, जिसमें कहा गया था कि मारीशस के रास्ते निवेश करने वालों को कर बचाने के लिए सिर्फ इस प्रमाण-पत्र से कर राहत नहीं मिलेगी जिसके बाद भारत के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज हुई थी। वित्त मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण में किस प्रमाण पत्र का उल्लेख किया गया था?- कर आवास प्रमाणपत्र
-सरकारी तेल कम्पनियों ने 1 मार्च 2013 की मध्य-रात्रि से पेट्रोल के मूल्य में कितनी वृद्धि करने की घोषणा की?- रु. 1.40 प्रति लीटर
-भारतीय रिजर्व बैंक (फइक) ने 1 मार्च 2013 को जारी अपने आदेश में कहा कि बैंक ग्राहकों की विशेष मांग पर ही ग्लोबल हस्तांतरण की सुविधा वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएं। यह निर्देश किस समस्या को ध्यान में रखकर जारी किया गया है?- इन कार्डो के प्रयोग में हो रहे फर्जीवाडों के चलते (इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल किए जाने वाले कार्डो से भुगतान की अधिकतम सीमा निर्धारित करने की बात भी कही गई है। इसके अलावा ऐसे कार्डो में अतिरिक्त सुरक्षा फीचर जोडने और कार्ड को ब्लाक करने के लिए रटर को भी मान्य करने कि बात फइक ने इस दिशानिर्देश में कही)
(लेखक रेडियो ज्ञानवाणी में कॅरियर एक्सपर्ट के तौर पर प्रोग्राम देते हैं)
डायरेक्टर, निर्देशक अकादमी
ए. रवीन्द्र
करेंट अपडेट्स: 13 मार्च 2013
गृह मंत्रालय से सम्बन्धित संसद की स्थाई समिति जिसने आपराधिक मामलों से सम्बन्धित कानूनों में बदलाव लाने के बारे में अध्ययन किया है, 1 मार्च 2013 को अपनी सिफारिश में राष्ट्रपति द्वारा ऐसे मामले में माफी देने की शक्ति को समाप्त करने को कहा है...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation