बारहवीं कक्षा में बहुत अच्छे नम्बरों से पास हुआ हूं। अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलने की उम्मीद है। जीवन में बहुत कामयाब बनना चाहता हूं। मैं क्या करूं?
नवीन शर्मा, दिल्ली
सबसे पहले आपको तथा आप जैसे अन्य मित्रों को बहुत-बहुत बधाई। परीक्षा में अच्छे नम्बर पाना भी क्रिकेट मैच में शतक लगाने जैसा आनन्द देता है। मैच के पश्चात् कुछ समय का आनंद तो मिलता है परन्तु अच्छा खिलाडी अपना प्रदर्शन और भी अधिक बेहतर करने की फिराक में रहता है। मुझे बहुत खुशी है कि आप भी ऐसा ही सोचते हैं। मैं बहुत कुछ बातों पर विचार एवं कार्य करने की सलाह दूंगा।
-सबसे पहले तो धन्यवाद कीजिए। कोई सफलता अकेले नहीं होती। बहुत से लोग उसके पीछे कार्य करते हैं। आप के माता-पिता, परिवार के अन्य सदस्य, मित्र, टीचर्स एवं अन्य शुभ-चिन्तक सभी ने कुछ न कुछ योगदान अवश्य दिया है। उपयुक्त रूप से किया गया धन्यवाद कर्त्तव्य एवं आपके संस्कार पर भी निर्भर है।
-यथायोग्य सहयोग से अपनी सफलता के कारणों को भी पहचानें। क्या यह सिर्फ मेहनत है या फिर Focus, Planning, Practice इत्यादि-इत्यादि। इन मूल कारणों को समझ कर इन्हें और अधिक सुदृढ करना आपका ध्येय होना चाहिए। हो सके तो अन्य मित्रों से भी जानें। हो सकता है कि कुछ ऐसा भी हाथ में लगे जो आगे चल कर फायदे मंद हो सकता है।
-Harvard Institute की एक Research के अनुसार, सफल व्यक्तियों के भीतर अपने कार्य के प्रति अटूट निष्ठा होती है। वह उन स्थितियों को ढूंढते हैं या पैदा करते हैं जिसमें व्यक्तिगत जिम्मेदारी ली जा सके और उसे सफलता पूर्वक पूरा किया जा सके। वह Feedback लेना पसन्द करते हैं और उसके अनुसार कार्य भी करते हैं। वह अपने कार्य एवं कोशिश को Measure करते हैं ताकि अपनी सफलताओं का सही आंकलन भी कर सकें।
-कॉलेज की शिक्षा के दौरान अपने लक्ष्यों को पुन: निर्धारित कीजिए। पढाई में अच्छे अंक पाना तो लक्ष्य हो ही परन्तु इसके अतिरिक्त कई और क्षेत्रों में भी सफलता पाना आवश्यक है, जैसे- -अपने व्यक्तित्व को All Rounder बनाने का प्रयास कीजिए। जितना हो सके, उतना कॉलेज की Extra-Curricular Activities भाग लीजिए। एक अच्छा Team Player एवं Leader बनने की आधार शिला यहीं से बनेगी।
-विषय से अलग भी पढें। भाषा, खास तौर से अंग्रेजी, पर अपनी पकड मजबूत करें। लोगों के समक्ष बोलने की झिझक को दूर करें। अपनी Hobbies एवं Interests को विकसित करें।
-सामाजिक संस्थाओं के साथ जुडें। अपना Network बढाएं। अधिक से अधिक लोगों के संग अच्छे सम्बन्ध रखें तथा सहयोग मिलने पर उपयुक्त माध्यम से धन्यवाद करना न भूलें।
राजीव खुराना
कॅरियर व मैनेजमेंट कंसल्टेंट
rajivkhurana@jagran.com
कॅरियर कोच की चिट्ठी
बारहवीं कक्षा में बहुत अच्छे नम्बरों से पास हुआ हूं. अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलने की उम्मीद है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation