कलेवर-तेवर बेहतर
कॅरियर मैग्जीन जोश का कलेवर जितना आकर्षक है, उतने ही उसके तेवर यूथ के मानकों पर खरे उतरते हैं। सही समय पर मार्गदर्शक स्टोरी का प्रकाशन इस पत्रिका की प्राथमिकताओं में शामिल है। यह पत्रिका सबका सपना हकीकत में बदलने के लिए हर फील्ड की प्वाइंट टु प्वाइंट जानकारी देने के साथ उस फील्ड से रिलेटेड कॅरियर की विस्तृत जानकारी देती है। वाकई में यह पत्रिका स्टूडेंट के बौद्धिक स्तर को बढाने वाली है।
पर्सनैलिटी डेवेलेपमेंट पर दें टिप्स
कॅरियर के चुनाव में यह पत्रिका काफी हेल्पफुल है। इसके अध्ययन मात्र से भटकाव की स्थिति नहीं आती है। इसमें प्रति सप्ताह छपने वाली स्टोरियों से छात्रों को विषय और उससे रिलेटेड संस्थान की जानकारी आसानी से मिल जाती है। पर्सनैलिटी डेवेलेपमेंट के लिए कोई ऐसा कॉलम शुरू करें जिससे हमारे जैसे तमाम युवाओं को फायदा मिलेगा। कोर्स इन डिमांड हर वीक कुछ नई जानकारी देता है।
बच्चों से बुजुर्ग तक की पसंद
यह एक ऐसी कॅरियर पत्रिका है जिसे बच्चे से बुजुर्ग तक पसंद करने के साथ ड्राइंग रूम में रखने में गर्व महसूस करते हैं। कम पेज होने के बावजूद अन्य कॅरियर पत्रिकाओं से यह पत्रिका ज्यादा पढी जाती है। इसमें छपने वाली प्रत्येक इंफार्मेशन कॅरियर की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके सभी आर्टिकलों की तुलना में वर्ल्ड दिस वीक मेरी पहली पसंद है।
सी-सैट के बारे में बताएं
एमएससी-भौतिकी अंतिम वर्ष का स्टूडेंट हूं, सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहता हूं। विज्ञान का स्टूडेंट होने के बावजूद आर्ट्स के सब्जेक्ट लेकर तैयारी करना चाहता हूं। मुझे आप ऐसे सब्जेक्ट बताएं जो मुझे सफलता की श्रेणी में खडा कर सकें। इसके साथ ही सी-सैट पर स्टोरी दें जो सम्पूर्ण हो। इसमें किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल व्यक्ति का साक्षात्कार प्रति सप्ताह जरूर प्रकाशित करें।
कॅरियर ब्लॉग: 24 अप्रैल 2013
कॅरियर मैग्जीन जोश का कलेवर जितना आकर्षक है, उतने ही उसके तेवर यूथ के मानकों पर खरे उतरते हैं...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation