केरल लोक सेवा आयोग ने ड्राइवर, ट्रैक्टर ड्राइवर, टग ड्राइवर, सहायक प्रबंधक, पशु-चिकित्सक तथा अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद के लिए पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित फॉमेट में 17 अक्तूबर 2013 तक आवेदन करना है.
महत्त्वपूर्ण तारीख
आवेदन-पत्र भेजने की आखिरी तारीख : 17 अक्तूबर 2013
पदों का विवरण
ट्रैक्टर ड्राइवर : 02 पद
वेतनमान : रु.9,190-15,780/-
आयु-सीमा : 18-41 वर्ष
योग्यताएँ : मेकेनिक के ट्रेड में एनटीसी [ट्रैक्टर/मेकेनिक (मोटर व्हीकल) मेकेनिक (डीजल/फिटर ] और करेंट ट्रैक्टर ड्राइविंग लाइसेंस तथा न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव
ड्राइवर ग्रेड II (एकडीवी) : 01 पद
वेतनमान : रु.9,190-15,780/-
आयु-सीमा : 18-42 वर्ष
योग्यताएँ : कक्षा VII/VIII उत्तीर्ण और तीन वर्ष का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य.
टग ड्राइवर : 01 पद
वेतनमान : रु.11620-20240/-
आयु-सीमा : 19-47 वर्ष
योग्यताएँ : माइनर पोर्ट्स हार्बर क्राफ्ट रूल्स के अंतर्गत प्रदान किया गया इंजन ड्राइवर के रूप में दक्षता का प्रमाण्पत्र होना अनिवार्य है.
सहायक प्रबंधक : 01 पद
वेतनमान : रु.6675-10550/-
आयु-सीमा : 21-40 वर्ष
योग्यताएँ : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान (बोटनी) मुख्य विषय के साथ कृषि या विज्ञान में बी.टेक. (वानिकी) या बी.एससी. (वानिकी) और 2 वर्ष का अनुभव.
ड्रिलिंग सहायक : 01 पद
वेतनमान : रु.9190-15780
आयु-सीमा : 18-39 वर्ष
योग्यताएँ : कक्षा VII (नवीन) में उत्तीर्ण या उसके समकक्ष योग्यता और साथ में केंद्र/राज्य संगठनों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में डायमंड कोर ड्रिलिंग के परिचालन में मजदूर/हेल्पर के रूप में 02 वर्ष का अनुभव.
पशु-चिकित्सक (वेटेरिनरी सर्जन) ग्रेड II: 06 पद
वेतनमान : रु.11070-18450
आयु-सीमा : 18-42 वर्ष
योग्यताएँ : पशु-चिकित्सा (वेटेरिनरी साइंस) में डिग्री और भारतीय पशु-चिकित्सा अधिनियम, 1984 (1984 का अधिनियम 52) में चर्चित केरल राज्य पशु-चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकरण तथा मलयालम का कार्यसाधक ज्ञान.
ऑक्यूपेशनल थिरेपिस्ट : 01 पद
वेतनमान : रु.13,900-24,040
आयु-सीमा : 20-41 वर्ष
योग्यताएँ : केरल में विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त/मान्य ऑक्यूपेशनल थिरेपी में डिग्री
पशु-चिकित्सक (वेटेरिनरी सर्जन) ग्रेड II: 01 पद
वेतनमान : रु.20740-36140
आयु-सीमा : 18-42 वर्ष
योग्यताएँ : पशु-चिकित्सा (वेटेरिनरी साइंस) में डिग्री और भारतीय पशु-चिकित्सा अधिनियम, 1984 (1984 का अधिनियम 52) में चर्चित केरल राज्य पशु-चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकरण तथा मलयालम का कार्यसाधक ज्ञान.
अगदतंत्र और विधि आयुर्वेद में लेक्चरर: 01 पद
वेतनमान : रु.22360-37940
आयु-सीमा : 20-39 वर्ष
योग्यताएँ : केरल के किसी विश्वविद्यालय से प्राप्त या केरल के किसी विश्वविद्यालय द्वारा मान्य किसी अन्य विश्वविद्यालय से प्राप्त आयुर्वेद में स्नातकोत्तर डिग्री और त्रावणकोर-कोचीन चिकित्सा परिषद (देशी दवा परिषद्) के साथ स्थायी 'ए' श्रेणी पंजीकरण.
भूगोल में लेक्चरर: 01 पद
आयु-सीमा : 22-43 वर्ष
योग्यताएँ : संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष और अच्छे शैक्षिक रिकॉर्ड के साथ यूजीसी या उसकी ओर से राज्य सरकार द्वारा विधिवत गठित किसी एजेंसी द्वारा विशेष रूप से इस प्रयोजन के लिए आयोजित किया जाने वाला कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट अवश्य उत्तीर्ण किया हो.
लेक्चरर (कॉलेज शिक्षा): 03 पद
आयु-सीमा : 22-40 वर्ष
योग्यताएँ : संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष और अच्छे शैक्षिक रिकॉर्ड के साथ यूजीसी या उसकी ओर से राज्य सरकार द्वारा विधिवत गठित किसी एजेंसी द्वारा विशेष रूप से इस प्रयोजन के लिए आयोजित किया जाने वाला कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट अवश्य उत्तीर्ण किया हो.
लास्ट ग्रेड सर्वेंट : 03 पद
वेतनमान : रु.8500-13210/-
आयु-सीमा : 18-41 वर्ष
योग्यताएँ : मलयालम या तमिल या कन्नड़ पढ़-लिख सकता हो
अटेंडर : 01 पद
वेतनमान : रु.6000-9070/-
आयु-सीमा : 18-40 वर्ष
योग्यताएँ : कक्षा V उत्तीर्ण
लिफ्ट ऑपरेटर : 02 पद
वेतनमान : रु.7,025-14,200/-
आयु-सीमा : 18-37 वर्ष
योग्यताएँ : कक्षा VII उत्तीर्ण और लिफ्ट ऑपरेटर के रूप में न्यूनतम 6 महीने का अनुभव
ड्राइवर : 03 पद (प्रत्याशित रिक्तियाँ)
वेतनमान : रु.8100-20475/-
आयु-सीमा : 18-50 वर्ष
योग्यताएँ : कक्षा VII उत्तीर्ण और न्यूनतम तीन वर्ष की अवधि का लाइट ड्यूटी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस और ड्राइवर्स बैज होना अनिवार्य.
ड्राइवर : 04 पद
वेतनमान : रु.8100-20475/-
आयु-सीमा : 18-37 वर्ष
योग्यताएँ : कक्षा VII उत्तीर्ण और न्यूनतम तीन वर्ष की अवधि का लाइट ड्यूटी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस और ड्राइवर्स बैज होना अनिवार्य.
टेलीफोन ऑपरेटर : 01 पद (प्रत्याशित रिक्ति)
वेतनमान : रु.9075-21800/-
आयु-सीमा : 18-50 वर्ष
योग्यताएँ : एसएसएलसी में उत्तीर्ण और टेलेक्स सिस्टम ऑपरेट करने का 6 महीने का अनुभव
टेलीफोन ऑपरेटर : 01 पद (प्रत्याशित रिक्ति)
वेतनमान : रु.9075-21800/-
आयु-सीमा : 18-37 वर्ष
योग्यताएँ : एसएसएलसी में उत्तीर्ण और टेलेक्स सिस्टम ऑपरेट करने का 6 महीने का अनुभव
ड्राइवर-कम-सिनेमा ऑपरेटर : 01 पद
वेतनमान : रु.9190-15780/-
आयु-सीमा : 19-36 वर्ष
योग्यताएँ : कक्षा VII (नवीन) में उत्तीर्ण या समकक्ष और साथ में सिनेमा प्रोजेक्शन इक्विपमेंट ऑपरेट करने का एक वर्ष का अनुभव और मोटर व्हीकल ड्राइविंग का वैध लाइसेंस (हैवी ड्यूटी लाइसेंस) प्राप्त हो.
वार्डर ड्राइवर : 03 पद (प्रत्याशित रिक्तियाँ)
वेतनमान : रु.9940-16580/-
आयु-सीमा : 18-50 वर्ष
योग्यताएँ : एसएसएलसी में उत्तीर्ण या उसके समकक्ष योग्यता.
वार्डर ड्राइवर : 15 पद (प्रत्याशित रिक्तियाँ)
वेतनमान : रु.9940-16580/-
आयु-सीमा : 18-39 वर्ष
योग्यताएँ : एसएसएलसी में उत्तीर्ण या उसके समकक्ष योग्यता.
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) : अनुमानित नहीं
वेतनमान : रु.20740-36140/-
आयु-सीमा : 21-40 वर्ष
योग्यताएँ : केरल विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीयरिंग में डिग्री या समकक्ष
आवेदन कैसे करें
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना होगा, आवेदन-पत्र भेजने के पूर्ण विवरण और ऑनलाइन आवेदन के लिए केरल लोक सेवा आयोग की साईट पर जाएँ.
चयन-प्रक्रिया : चयन-प्रक्रिया अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग है, अत: पूरी जानकारी के लिए लिंक देखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation