अगर खेल आपका पैशन है और खेलों को लेकर आपके मन में हमेशा कुछ नए आइडिया पनपते रहते हैं तो फिर गेम डिजाइनिंग आपके लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है। विदेश में तो यह क्षेत्र पहले ही से काफी विकसित है लेकिन भारत में भी इन दिनों यह हॉट करियर ऑप्शन के रूप में विकसित हो रहा है। सही मायनों में देखा जाए तो यह करियर टेक्नोलॉजी, क्रिएटिविटी और फन का अनूठा संगम है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं खुलेंगी।
क्या है गेम डिजाइनिंग
आज के ई-युग में खेलों का संसार भी बदल रहा है। मोबाइल फोन पर गेम हो या फिर ऑनलाइन गेम, या वीडियो गेम इनकी एक बडी दुनिया है। कुछ खेल मनोरंजन के लिए हैं तो कुछ ट्रेनिंग और एजुकेशन के लिए भी। गेम डिजाइनर का काम इसी को डिजाइन करना होता है। इसके तहत गेम का कंटेंट और उसके नियम या कायदे कानून तय किए जाते हैं। इसमें मैकेनिक्स, प्रोग्रामिंग व विजुअल आर्ट भी शामिल है। गेम डिजाइनिंग एक्सपर्ट का टीम वर्क होता है जिसमें सॉफ्टवेयर डिजाइन से लेकर स्क्रिप्ट राइटिंग व एनिमेशन तक का अहम रोल होता है।
योग्यता व कोर्स
इस क्षेत्र में 10+2 के बाद प्रवेश लिया जा सकता है। राजधानी क्षेत्र में कई संस्थान इसमें डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा व बैचलर्स कोर्स भी ऑफार किए जा रहे हैं। इन कोर्स में किसी भी विषय से 10+2 करने के बाद प्रवेश लिया जा सकता है। हालांकि, कुछ एडवांस पाठ्यक्रम में कुछ संस्थान गणित को अनिवार्य विषय के रूप में मांगते हैं। वहीं खेलों में दिलचस्पी और रचनात्मकता इस क्षेत्र में सफलता की गारंटी हो सकते हैं। दिल्ली, गुडगांव, नोएडा के अलावा हैदराबाद, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे व चेन्नई में कई इंस्टीटयूट गेमिंग व एनिमेशन के कोर्स करा रहे हैं। उनमें प्रवेश के लिए एंट्रेंस टेस्ट से गुजरना होता है। डिप्लोमा पाठ्यक्रम छह माह से लेकर दो साल तक के होते हैं जबकि डिग्री कोर्स की अवधि तीन साल है।
करियर विकल्प
अगर आप भी गेम डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो करियर के विकल्प की यहां कोई कमी नहीं। इस क्षेत्र में कई रूप में काम किया जा सकता है। जिसमें मुख्य रूप से गेम इंजन प्रोग्रामर, साउंड प्रोग्रामर, गेम प्ले प्रोग्रामर, स्क्रिप्टर, इनपुट प्रोग्रामर, गेम टूल्स प्रोग्रामर, लीड गेम प्रोग्रामर प्रमुख हैं।
करियर संभावनाएं
भारत में गेम डिजाइनिंग का क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है। एक अनुमान के मुताबिक देश में अगले दो साल में यह इंडस्ट्री 444 करोड रुपये तक विकसित होने की संभावना है। ऐसे में इस क्षेत्र में तेजी से प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स की जरूरत होगी। कुल मिलाकर आने वाले तीन से चार साल तक इस क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं। वहीं विदेशों में भी दक्ष लोगों की भारी मांग है, जहां ऊंचे सैलरी पैकेज पर रोजगार के अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
प्रतीक्षा सक्सेना दत्ता
गेम डिजाइनिंग खेल खेल में काम
अगर खेल आपका पैशन है और खेलों को लेकर आपके मन में हमेशा कुछ नए आइडिया पनपते रहते हैं तो फिर गेम डिजाइनिंग आपके लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation