जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति एवं चीफ मेडिकल ऑफिसर हुगली ने विभिन्न संविदात्मक पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 26 अगस्त 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 26 अगस्त 2016
रिक्तियों का विवरण:
जिला गुणवत्ता आश्वासन इकाई के अंतर्गत पद
- डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट्स (पब्लिक हेल्थ गुणवत्ता) - 01 पद
- क्वालिटी मैनेजर फैकल्टी लेवल - 01 पद
- प्रोग्राम कम एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट - 01 पद
एनएचएम के अंतर्गत पद
- लैब तकनीशियन - 09 पद
- मेडिकल ऑफिसर - 23 पद
- लेडी काउंसेलर - 01 पद
- ब्लॉक खाता प्रबंधक - 02 पद
चिन्सुराह डीएच पर पद
- मेडिकल ऑफिसर - 01 पद
- डाटा प्रबंधक - 01 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता
•डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट्स (पब्लिक हेल्थ गुणवत्ता) एमबीबीएस / डेंटल / आयुष / नर्सिंग में स्नातक के साथ ही हेल्थ मैनेजमेंट में 2 साल का प्रासंगिक कार्य अनुभव. हेल्थ क्वालिटी में प्रशिक्षण जैसे एनएबीएच / आईएसओ 9001: 2000 आदि के साथ ही अन्य पदों से सम्बंधित शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और /या कंप्यूटर टेस्ट और / या साक्षात्कार के लिए बुलाये जायेंगे तथा प्रावधिक रूप से चयनित उम्मीदवार की सूची वेबसाइट www.hooghly.nic.in और www.wbhealth.gov.in पर 08-09-2016 को अपलोड किया जाएगा.
लिखित परीक्षा, कंप्यूटर परीक्षण और साक्षात्कार की संभावित तिथि है- 13 से 16 और 20 सितंबर के बीच आयोजित होगी. उम्मीदवारों को नियमित रूप से ऊपर उल्लेखित वेबसाइटों का हमेशा मुआयना करना आवश्यक है.
आवेदन कैसे करें.
पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ 26 अगस्त 2016 तक इस पत्ते पर भेज सकते हैं- "सदस्य सचिव, डीएच और एफडब्लूएस एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य, हुगली, 1ला तल, नया प्रशासनिक भवन, डीआरएस परिसर, चिन्सुराह, हुगली-712101 को भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
जनरल: रु 100 / -
अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति: रु 50 / -
महिला उम्मीदवार: रु 100 / -
Comments
All Comments (0)
Join the conversation