झारखण्ड लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में भर्ती हेतु 5वीं सम्मिलित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2013 की अधिसूचना हाल ही में जारी की. जिसके लिए ऑनलाइन आवदेन करने की अंतिम तिथि 02 अगस्त 2013 निर्धारित की जबकि पूर्ण रूप से भरे आवेदनों के भेजने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2013 तय की.
वर्ष 2013 में झारखण्ड सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से प्रशासनिक सेवा, वित्त (लेखा) सेवा, जेल सेवा, श्रम सेवा, परिवीक्षा सेवा, और उत्पाद शुल्क सेवा में कुल 236 पदों के लिए भर्ती की जानी है.
झारखण्ड लोक सेवा आयोग का गठन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत झारखण्ड राज्य के राज्यपाल द्वारा किया गया था. झारखण्ड का एक राज्य के रूप गठन 15 नवंबर, 2000 को बिहार के 18 जिलों को शामिल करके किया गया था.
झारखण्ड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 के नाम से आमतौर पर जानी जाने वाली 5वीं झारखण्ड सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम मुख्य परीक्षा में बैठने योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
झारखण्ड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 में वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकृति वाले सामान्य अध्ययन के कुल दो प्रश्न पत्र होंगे जिनमें से प्रत्येक के लिए अधिकतम 100 अंक निर्धारित हैं. दोनो ही प्रश्न पत्रों की अवधि 2-2 घंटे की होगी.
jagranjosh.com द्वारा झारखण्ड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 का सिलेबस उपलब्ध कराया जा रहा है जो कि इस परीक्षा की तैयारी में संलग्न छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा.
झारखण्ड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 का सिलेबस डाऊनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation