तमिलनाडु खुला विश्वविद्यालय ने पात्रता पूरी करने वाले उम्मीदवारों से कार्यालय सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. अर्हता रखने वाले उम्मीदवार 08 सितंबर 2014 की शाम 05 बजे से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 08 सितंबर 2014
पदों का विवरण
पद का नाम: कार्यालय सहायक
पदों की संख्या: 04
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीं पास या समकक्ष
तमिल में लिखने व पढ़ने में सक्षम
आयु सीमा
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि को उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु संबंधी छूट नियमों के अनुसार होगी.
वेतनमान
4,800/-से 10,000 रूपए/ + ग्रेड पे 1,300 प्रति महीना
आवेदन शुल्क
नकद द्वारा भुगतान करने पर उम्मीदवार को 300 रूपए का आवेदन शुल्क देय होगा. डिमांड ड्राफ्ट से ''तमिलनाडु खुला विश्वविद्यालय, चेन्नई'' के नाम 350 रूपए का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार का अंतिम चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में भरे आवेदन पर नवीन पासपोर्ट आकार का फोटो चिपका कर उसके साथ आवश्यक प्रमाणपत्रों जैसे-आयु प्रमाण पत्र, योग्यता, अनुभव, वर्ग(एससीएसटीपीडब्ल्यूडी), डिमांड ड्राफ्ट आदि को ''रजिस्ट्रार, तमिलनाडु खुला विश्वविद्यालय, संख्या 577, अन्ना सलाई, सैदापैत, चेन्नई-600015'' के नाम 08 सितंबर 2014 शाम 05 बजे से पहले भेजें.
पद एवं अन्य शर्तों के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएँ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation