दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची डिवीजन में ग्रुप ‘डी’, ग्रेड पे 1800 रुपये में, खिलाड़ियों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 24 फरवरी 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
• पंजीकरण शुरु होने की तारीखः 25 जनवरी 2014.
• पंजीकरण का आखिरी तारीखः 24 फरवरी 2014
• असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लाहौल एवं स्पीति जिला और हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पंजी उप डिविजन, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और लक्ष्यद्वीप में रहने वाले आवेदकों के आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीखः 5 मार्च 2014
पदों का विवरण
• वॉलीबॉल (पुरुष): 01 पद
• क्रिकेट (पुरुष): 01 पद
पदों की कुल संख्याः 02 पद
आयु सीमा ( 01 जनवरी 2014 को)
• न्यूनतमः 18 वर्ष
• अधिकतमः 25 वर्ष
परीक्षा शुल्कः सामान्य और ओबीसी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क बैंक ड्राफ्ट / आईपीओ जो कि सीनियर डीएफएम/रांची के पक्ष में होना चाहिए, देना होगा.
शैक्षणिक योग्यताः मैट्रिक या आईटीआई या समकक्ष.
आवेदन कैसे करें:
ए4 आकार के पेपर पर निर्धारित प्रारूप में भरे गए आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज और परीक्षा शुल्क नीचे दिए गए पते पर पहुंचना चाहिए.
मंडल रेल प्रबंधक (प्रति) एस. ई. रेलवे, रांची
डिविजन/हटिया, झारखंड पिनः 834003
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation