-मयंक शर्मा
माता-पिता एवं बच्चों के बीच Career Choice का यह द्वन्द समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। शायद होगा भी नहीं। जीवन 3-Idiotsफिल्म की भांति नहीं है जहां मां-बाप अपने Engineering में पढने वाले बेटे को Photographer बनने की इजाजत दे दें। पर क्यों नहीं हो सकता। इसके उत्तर तो स्वयं से ही पूछने और ढूढने होंगे। सभी प्रश्न तो इस स्तम्भ में न आ पाएं लेकिन कुछ से शुरुआत तो की जा सकती है।
बच्चों से प्रश्न
आप ने अभी तक ऐसा क्या किया है जिससे आपको लगता है कि लेखन, Music, Photography, Sports, Painting इत्यादि आपके लिए एक गम्भीर Career Choiceहो सकती है?
यदि दूसरों को देखकर यह सब अच्छा लगता है तो अपने पर इसे कब Test करेंगे, Expertsकी राय लेंगे और कुछ ऐसा भी करेंगे जो आपकी Career Choiceमें एक प्रबल दावेदार बने?
क्या आपने अपनी Career Choiceके बारे में परिपूर्ण अध्ययन किया है? काफी कुछ तो Internetसे भी मिल जाएगा लेकिन यह भारतीय परिपेक्ष्य में होना चाहिए परन्तु अधिक जरूरी बातें तो आपको वही बता सकते हैं जो इस प्रकार की Choiceहैं। उनकी कामयाबी एवं नाकामयाबी दोनों को समझना चाहिए।
माता-पिता का अनुभव आपसे अधिक है। यदि आप उनके अनुसार अपनी Qualification पूरी कर भी लें तो आपके पास एक Alternative Careerतो तैयार है। तब तक क्या आपने अपने Interestको एक Serious Hobbyके तौर पर सृजन करने के लिए सोचा है? समय आने पर आप दोनों Careers में Balanceबना सकते हैं या फिर Shiftकर सकते हैं।
माता-पिता से प्रश्न
आप अपने बच्चों को सफल एवं संतुष्ट देखना चाहते हैं या फिर Doctor, Engineer, Civil Servantइत्यादि? ऐसा आप क्यों देखना चाहते हैं - दूसरों को दिखाने के लिए अपनी दबी इच्छाएं पूरा करने के लिए या फिर अपने बच्चों को उनके Talent अनुरूप Careerकी दिशा में आगे चलने के लिए?
क्या आपके पास कॅरियर की सम्पूर्ण जानकारी है? क्या आपने विस्तृत प्रयास किए हैं कि आपको यह जानकारी मिल सके? क्या आपने अपने बच्चों के साथ मिलकर यह जानकारी हासिल करने की कोशिश की है?
यदि आपका बच्चा बीच में पढाई छोड दे, बाद में दिशा बदल दे, जीवन भर आपको आपकी Choice के लिए दोषी ठहराए या फिर गलती से भी कोई गलत कदम न उठा ले तो क्या होगा? क्या आप तैयार हैं? इससे आपको क्या लाभ होगा? Parentबनिए, Dictatorनहीं।
राजीव खुराना
मैं इंजीनियरिंग का छात्र हूं, लेखक बनना चाहता हूं. पिताजी इंजिनियर बनने का दबाव डाल रहें क्या करूँ|
माता-पिता एवं बच्चों के बीच Career Choice का यह द्वन्द समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation