गोपाल, गोरखपुर
इससे संबंधित सिविल सेवा परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए स्नातक होना आवश्यक है, लेकिन अगर आप अभी से तैयारी आरंभ कर दें, तो ग्रेजुएट होने तक आपकी तैयारी पीक पर होगी। इसके लिए सबसे पहले आप संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट की मदद से या बाजार में उपलब्ध सिविल सेवा परीक्षा का सिलेबस का बारीकी से अवलोकन करें और उसके अनुरूप कदम आगे बढाएं। इस परीक्षा में व्यावहारिक तौर पर कुल तीन चरण होते हैं- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार यानी व्यक्तित्व परीक्षण। प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों पर आधारित होती है। इसमें सिर्फ दो अनिवार्य प्रश्नपत्र होते हैं-पहला, सीसैट यानी सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट और दूसरा सामान्य अध्ययन।
यह स्क्रीनिंग टेस्ट होता है। इसे पास करने वाले कैंडिडेट मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होते हैं, जो निबंधात्मक प्रकृति की होती है। उसमें आयोग की सूची से अपनी पसंद के दो विषय लेने होते हैं। जरूरी नहीं कि ये विषय आपने ग्रेजुएशन में पढे ही हों। मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को साक्षात्कार के लिए आयोग के नई दिल्ली मुख्यालय धौलपुर हाउस आमंत्रित किया जाता है। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाती है। आरंभिक तैयारी के लिए आप एनसीईआरटी की नवीं से बारहवीं तक की पुस्तकों की मदद ले सकते हैं।
जे आर सी डेस्क
मैं बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र हूं, आईएएस बनना चाहता हूं, सुझाव दें|
इससे संबंधित सिविल सेवा परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए स्नातक होना आवश्यक है, लेकिन अगर आप अभी से तैयारी आरंभ कर दें, तो ग्रेजुएट होने तक आपकी तैयारी पीक पर होगी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation