संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2015 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा 23 अगस्त, 2015 को आयोजित की गई थी. योग्य उम्मीदवार भारतीय वन सेवा परीक्षा (मुख्य) 2015 में उपस्थित होने के पात्र हैं.
योग्य उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा हेतु विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) भरना होगा. डीएएफ 16 अक्टूबर, 2015 से 28 अक्टूबर, 2015 तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवार 28 अक्टूबर, 2015 तक ऑनलाइन आवेदन अवश्य भर लें. विधिवत भरा हुआ डीएएफ ऑनलाइन प्रस्तुत करने के बाद, उम्मीदवारों को अंतिम रूप सी प्रस्तुत किये गये डीएएफ का पृथक तौर पर प्रिंट लेना होगा और 03 नवम्बर, 2015 तक अवर सचिव (आईएफओ एस), संघ लोक सेवा आयोग, धोलपुर हाउस, शाहजहाँ रोड, नयी दिल्ली – 110069 के पते पर सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित डीएएफ की प्रिंटेड प्रति पर विधिवत्त हस्ताक्षर करके भेज दें.
आईएफएस (प्रीलिम्स) में उपस्थित हुए उम्मीदवार निम्नलिखित लिंक पर अपने परिणाम देख सकते हैं.
परिणाम
यूपीएससी भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) 2015: परिणाम घोषित
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2015 के परिणाम घोषित कर दिए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation