अमेरिका में एक नहीं कई विश्वस्तरीय उच्च शिक्षण संस्थान हैं जिन्होंने अपनी आदर्श शिक्षा व्यवस्था के माध्यम से वैश्विक स्तर पर ख्याति अर्जित की है। येल यूनिवर्सिटी इन्हीं में से एक है। इस प्राइवेट रिसर्च विश्वविद्यालय की स्थापना सन 1701 में अमेरिका के न्यू हैवेन में की गई थी। येल यूनाइटेड स्टेट का तीसरा सर्वाधिक प्राचीन उच्च शिक्षण संस्थान है। डाक्ट्रेट उपाधि प्रदान करने वाले विश्व के प्रारंभिक शिक्षण केंद्रों में भी इसका नाम शामिल है। येल कई महत्वपूर्ण समूहों से जुडा हुआ है। सन 1900 में यह एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन यूनिवर्सिटी का सदस्य बना।
स्टॉफ एवं विद्यार्थी
इस विश्वविद्यालय में लगभग 4 हजार का एकेडेमिक स्टॉफ है जो कि तकरीबन 5 हजार अंडरग्रेजुएट एवं 6 हजार से अधिक पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को बेहतरीन शक्षिक सहयोग देने का काम करता है। सन 2012 में इस संस्थान से 2 हजार से अधिक विदेशी विद्यार्थी जुडे हुए थे। विद्यार्थियों के लिए कोर्सो की प्रचुरता भी इस संस्थान की विशेषता है। येल में छात्रों की सुरक्षा के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं।
स्पोर्ट्स
अन्य समकक्ष अमेरिकी विश्वविद्यालयों की तरह ही यहां पर भी स्पोर्ट्स पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाता है। येल क्रू अमेरिका की सबसे पुरानी कॉलेज एथलेटिक टीम है। दि येल कोरिंथियन क्लब जिसकी स्थापना सन 1881 में की गई थी, विश्व का सबसे पूराना कॉलेज स्तरीय सेलिंग क्लब है। सन 1896 में येल एवं जॉन हाकिंस के बीच अमेरिका का पहला ज्ञात आइस हॉकी मैच खेला गया था।
म्यूजियम
म्यूजियम में 2 लाख से अधिक वस्तुओं के कलेक्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। येल यूनिवर्सिटी ऑर्ट गैलरी अमेरिका का पहला यूनिवर्सिटी एफिलेटेड आर्ट्स म्यूजियम है।
इन्होंने बढाया मान
किसी भी विश्वविद्यालय की पहचान बनाने में जिन बातों का अहम योगदान होता है उसमें वहां के पूर्व छात्रों द्वारा हासिल की जाने वाली उपलब्धियां भी शामिल होती हैं। येल विश्वविद्यालय ने एक नहीं अनेक ऐसी हस्तियां दुनिया को दी हैं जिन्होंने शीर्ष पदों पर जाकर या अपने क्षेत्र में बनाई गई?विशिष्ठ पहचान से इस विश्वविद्यालय का न केवल मान बढाया है बल्कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की पसंदीदा सूची में भी शामिल कराया है। इनमें से प्रमुख निम्न हैं:
William Howard Taft
Gerald Ford
Gearge HW Bush
Bill Clinton
George W Bush
लाइब्रेरी
येल यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी सिस्टम में छात्रों की मदद के लिए 12 मिलियन से अधिक अध्ययन उपयोगी सामाग्री मौजूद है, जो कि इस विशाल संकलन के बल पर इस विश्वविद्यालय को यूनाइटेड स्टेट्स का वरीयता क्रम में दूसरा बडा विश्वविद्यालय बनाती है। यहां की मुख्य लाइब्रेरी स्टेरलिंग लाइब्रेरी है जहां चार मिलियन से अधिक पुस्तकों का संग्रह है। अन्य प्रमुख लाइब्रेरियां हैं, लुईस वालपोट लाइब्रेरी, जॉन हे विटनी मेडिकल लाइब्रेरी।
स्टूडेंट एक्टिविटीज
येल विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं उनकी कार्यक्षमता को निखारने के काम तो किए ही जाते हैं साथ ही कई तरह की अन्य गतिविधियां भी संचालित की जाती हैं जिससे उनके अंदर साथ काम करने की क्षमता और एक दूसरे को समझने की कला का भी विकास हो। स्पोर्ट्स, म्यूजिक, ड्राइंग, लैंग्वेज आदि सभी तरह के कार्यक्रमों में बिना किसी भेदभाव के विद्यार्थियों की भागेदारी सुनिश्चित करना, संस्थान की प्राथमिकता है।
शरद अग्निहोत्री
Comments
All Comments (0)
Join the conversation