राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. पद हेतु पात्र उम्मीदवार 25 जून, 2016 को रात 12.00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा राजस्थान राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) के तहत कुल 725 पदों हेतु भर्ती की जाएगी जिसमें से राज्य सेवा के तहत कुल 334 पद और अधीनस्थ सेवाओं के तहत कुल 391 पद हैं.
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता एवं अपेक्षित अनुभव: किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या आयोग और राज्य सरकार द्वारा मान्य समकक्ष योग्यता. पद के अनुसार सम्बंधित कार्य क्षेत्र में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
यहाँ राजस्थान लोक सेवा आयोग की विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें.
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) के तहत रिक्ति विवरण:
पदों की कुल संख्या: 725 पद
राजस्थान राज्य में सेवा पद विवरण:
• प्रशासनिक सेवा – 88 पद
• पुलिस सेवा – 67 पद
• लेखा सेवा – 137 पद
• सहकारी सेवा – 9 पद
• नियोजन कार्यालय सेवा – 1 पद
• कारागार सेवा – 3 पद
• उद्योग सेवा –
• बीमा सेवा – 4 पद
• वाणिज्यिक कर सेवा –
• खाद्य एवं नागरिक रसद सेवा – 15 पद
• पर्यटन सेवा –
• परिवहन सेवा –
• महिला एवं बाल विकास सेवा – 10 पद
• देवस्थान सेवा –
• ग्रामीण विकास राज्य सेवा –
• महिला विकास सेवा –
• श्रम कल्याण सेवा –
राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं:
• देवस्थान सेवा -
• सहकारी सेवा –
• तहसीलदार सेवा – 210 पद
• आबकारी अधीनस्थ सेवा – 19 पद
• नियोजन सेवा –
• उद्योग अधीनस्थ सेवा – 6 पद
• वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा –
• खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा – 131 पद
• महिला एवं बाल विकास अधीनस्थ सेवा –
• जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण – 17 पद
• परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण – 8 पद
• सामाजिक सुरक्षा -
• श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा -
वेतनमान:
रु. 9300 - 34800 + पद के अनुसार ग्रेड वेतन
आयु सीमा( दिनांक 01 जनवरी, 2017 को):
• राजपत्रित अधिकारी – 21 – 35 वर्ष
• अराजपत्रित कर्मचारी – 25 – 45 वर्ष
(सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अपिव/ भूतपूर्व सैनिक/ महिला/ विकलांग उम्मीदवारों को छूट दी गई है.)
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार तक आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रारूप में 25 जून, 2016 को रात 12.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि: 10 मई, 2016
• आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 25 जून, 2016 को रात 12.00 बजे तक
• आवेदन प्रपत्र में ऑनलाइन संशोधन की तिथि: 26 जून, 2016 से 25 जुलाई, 2016 को रात 12.00 बजे तक
• ई- मित्र केन्द्रों पर शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 23 जून, 2016
• प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 28 अगस्त, 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation