1. पिछले दिनों कैलिफोर्निया स्थित अमेरिकी संस्था नेशनल इग्निशन फेसिलिटी पर जुटे विश्व भर के प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों ने घोषणा की कि वे अगले साल थर्मोन्यूक्लियर रिएक्शन के जरिए लैब में एक लघु तारे का निर्माण करेंगे। क्या आप बता सकते हैं कि इस लघु तारे का तापमान कितना होगा?
(क) 10 लाख डिग्री सेंटिग्रेड से ज्यादा ख) 10 करोड डिग्री सेंटिग्रेड से ज्यादा
(ग) 10 हजार डिग्री सेंटिग्रेड से ज्यादा (घ)1 करोड डिग्री सेंटिग्रेड से ज्यादा
2. वनों की कटाई, तीव्र औद्योगीकरण व जीवाश्म ईंधन के बेतहाशा उपयोग के बाद इस समय वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा कितनी है?
(क) 28.5 अंश प्रति लाख (ख) 48.5 अंश प्रति लाख
(ग) 18.5 अंश प्रति लाख (घ) 38.5 अंश प्रति लाख
3. हाल ही में बेल्जियम की संस्था ओमेगा फॉर्मा ने एक ऐसी मोबाइल चिप का निर्माण किया है, जो मोबाइल से होने वाले विकिरण को काफी कम कर देगी। निम्न में यह चिप कौन सी है?
(क) एनई-वेव्ज फोन चिप (ख) पीई-वेव्ज फोन चिप
(ग) वेव्ज फोन चिप (घ) ई-वेव्ज फोन चिप
4. पिछले दिनों खगोल वैज्ञानिकों ने हब्बल टेलीस्कोप द्वारा सौर्यमंडल के बाहर पहली बार एक ग्रह पर कार्बन डाई ऑक्साइड व कार्बन मोनोक्साइड का पता लगाया। क्या आप बता सकते हैं कि इस ग्रह का आकार क्या है?
(क) लगभग शनि ग्रह के बराबर (ख) लगभग पृथ्वी के बराबर
(ग) लगभग मंगल ग्रह के बराबर (घ) लगभग बृहस्पति ग्रह के बराबर
5. अमेरिकी वैज्ञानिकों ने पहली बार प्लास्टिक व मेटल से मिलाकर एक ऐसा कॅम्पोजिट मैटीरियल का निर्माण किया है, जो न केवल प्लास्टिक की तरह सस्ता व हल्का होगा, बल्कि इसके जरिए इलेक्ट्रिक की सप्लाई भी की जा सकेगी। यह कॅम्पोजिट मैटीरियल प्राय: कहां इस्तेमाल होता है?
(क) डबल प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (ख) प्रिंटेड सर्किट बोर्ड
(ग) ट्रिपल प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (घ)कोटेड सर्किट बोर्ड
6. पिछले दिनों वैज्ञानिकों ने कॉन्ट्रेसेप्टिव पिल्स बनाने के लिए एक खास प्रोटीन टारगेट प्रक्रिया की खोज की, जिससे महिलाओं का हार्माेंस निर्माण प्रभावित नहीं होता। यह खास प्रोटीन कौन सा है?
(क) एनएक्स 3 (ख) जेडपी 3
(ग) जेडपी 6 (घ) एनपी 3
7. अमेरिकी संघीय नियामक संस्था एफडीए ने पिछले दिनों एचआईवी-2 व एचआईवी-1 की जांच के लिए एक नए टेस्ट की मंजूरी दी। यह नया टेस्ट कौन सा है?
(क) स्क्रिन एमपीएक्स (ख) टैकबोर्ड एमपीएक्स
(ग) टैकस्क्रिन एमपीएक्स (घ) बोर्डस्क्रिन एमपीएक्स
8. हाल ही में वैज्ञानिकों ने खाद्य पदार्थों को सुरक्षित रखने के लिए एक विशेष माइक्रोस्कोपिक बॉयोसेंसर का निर्माण किया है, जो खतरनाक सैलमोनेला बैक्टीरिया का पता लगा सकता है। क्या आप बता सकते हैं कि सैलमोनेला बैक्टीरिया से क्या नुकसान होता है?
(क) उल्टी व गंभीर दस्त (ख) आंखों की रोशनी कम होना
(ग) हड्डी कमजोर होना (घ) रक्त की कमी
9. हाल ही में वैज्ञानिकों ने कॉपर व ऑक्सीजन कम्पाउंड के अतिरिक्त अपेक्षाकृत ऊंचे तापमान वाले सुपरकंडक्टर का निर्माण किया है। यह नया सुपरकंडक्टर बना है?
(क) कार्बन कम्पाउंड से (ख) आयरन कम्पाउंड से
(ग) सल्फर कम्पाउंड से (घ)मैंगनीज कम्पाउंड से
10. सौर्य ऊर्जा व हवा से पैदा होने वाली बिजली को स्टोर करने के लिए वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक नए उपकरण का निर्माण किया। वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च को 2008 के टॉप टेन रिसर्च में शामिल किया है। यह नया उपकरण कौन सा है?
(क) कोबाल्ट-फास्फोरस कैटेलिस्ट (ख) सिल्वर कैटेलिस्ट
(ग) कोबाल्ट-सिल्वर कैटेलिस्ट (घ) सिल्वर फास्फोरस कैटेलिस्ट
प्रस्तुति : रामनयन सिंह
उत्तर-1.(क), 2.(घ), 3.(घ), 4.(घ), 5.(ख), 6.(ख), 7.(ग), 8.(क),9.(ख), 10. (क)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation