छ्त्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा 2012 इस वर्ष 22 मार्च को होने जा रही है. इस परीक्षा में कुल सात पेपर होते हैं. प्रत्येक पेपर 200 अंकों और 3 घंटे का होता है.
सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा का पांचवां (V) पेपर अर्थव्यवस्था और भूगोल का होता है. इस पेपर में अभिसामयिक सब्जेक्टिव तरह के सवाल पूछे जाते हैं. प्रश्न लघु और छोटे से बड़े निबंध प्रकार के होते हैं.
अर्थशास्त्र के खंड में सवाल बजट, राजकोषीय नीति, मौद्रिक नीति, 12वीं पंचवर्षीय योजना, बेरोजगारी, राज्य– केंद्र वित्तीय रिश्तों और वित्त आयोग से संबंधित होते हैं.
सवाल छत्तीसगढ़ राज्य की अर्थव्यवस्था, बजट, अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों और आर्थिक समस्याओं से भी पूछे जा सकते हैं. उम्मीदवारों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सामाजिक मुद्दों से निपटने के लिए चलाए जाने वाली योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी रखनी होगी.
इस पेपर की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को एनसीईआरटी की 11वीं और 12वीं की अर्थशास्त्र की किताबों को अच्छे से पढ़ना होगा. राजकोषीय और मौद्रिक नीति और आर्थिक मुद्दों से जुड़े विभिन्न नवीनतम जानकारियों के लिए उम्मीदवार जागरणजोश की वेबसाइट देख सकते हैं. इस पेपर की तैयारी एक राष्ट्रीय और एक क्षेत्रीय अखबार रोज पढ़कर की जा सकती है.
भूगोल के प्रश्नों को हल करने के लिए जागरणजोश की मदद ले सकते हैं.
भूगोल के खंड में सवाल भारतीय भूगोल और छत्तीसगढ़ राज्य के भूगोल दोनों से ही पूछे जा सकते हैं. फोकस छत्तीसगढ़ राज्य के भूगोल पर ही होगा जिसमें राज्य की महत्वपूर्ण नीतियां, छ्त्तीसगढ़ की कृषि, राज्य के संसाधन, प्रमुख बिजली संयंत्र, छत्तीसगढ़ की जनसंख्या और जैव– भूगोल की विशेषताएं जिसमें मिट्टी, वनस्पति और वन आदि शामिल होंगे, पर रहेगा. इस खंड में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पार्क औऱ वन्यजीव अभ्यारण्यों से भी प्रश्न पूछे जाते हैं. इस खंड की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को एनसीईआरटी की 6ठी से 12वीं तक के भूगोल की किताबों को पढ़ना चाहिए. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के भूगोल से संबंधित आंकड़ों के लिए इंटरनेट की मदद लेनी चाहिए.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation