छ्त्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा 2012, 22 मार्च 2014 को आयोजित की जानी है. सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा में 200 अंकों वाले सात पेपर हैं. परीक्षा 3 घंटे की होगी.पेपर VI गणित और तार्किक शक्ति का होता है.
गणित के खंड में स्कूल स्तर के बुनियादी सवाल शामिल होते हैं. ये सवाल बुनियादी अंकगणित, अनुपात और समानुपात, औसत, प्रतिशत, बीजगणित, समय और कार्य से पूछे जाते हैं. सवाल ज्यामिति, त्रिकोणमिति और क्षेत्रमिति से भी पूछे जा सकते हैं. बुनियादी अंकगणित में वर्ग, गुणक, एलसीएम, एचसीएफ, अंकों के प्रकार, भिन्न, विभाज्य नियम, इकाई अंकों की गणना, शेष आदि होते हैं.
इस पेपर की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को एनसीईआरटी की 7वीं से 10वीं तक के पाठ्य पुस्तकों को पढ़ना चाहिए. इस पेपर के लिए बहुत उंचे स्तर की अवधारणाओं को समझने या सवालों को हल करने की जरूरत नहीं होती. इसकी जगह आप अधिक से अधिक अभ्यास प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें.ऐसा करने से सवालों को हल करने की गति और सटीकता बढ़ेगी. इसके साथ ही आप जटिल फार्मूलों को रटने में वक्त न बर्बाद करें. विषय संबंधी सीधे प्रश्नों के अलावा पेपर में अवधारणाओं से जुड़े सीधे सवाल भी पूछे जा सकते हैं.
तार्किक क्षमता खंड में तर्क शक्ति और सामान्य मानसिक क्षमता के सवाल पूछे जाते हैं. सवाल सीरीज पूरा करना, कोडिंग– डिकोडिंग, डेटा इंटरप्रेटेशन जिसमें पाई चार्ट, टेबल्स, लाइन ग्राफ्स, बार– ग्राफ्स आदि होते हैं, से पूछे जा सकते हैं. अधिक से अधिक अभ्यास ही इस खंड में आपको सफलता दिला सकता है.
डेटा इंटरप्रेटेशन में, जैसे अगर कोई पाई चार्ट दिया गया है तो उम्मीदवारों को उसे इंटरप्रेट करना होगा और चार्ट से संबंधित पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा. तार्किक क्षमता के इस खंड की तैयारी के लिए आप आरएस अग्रवाल के वर्बल और नॉन– वर्बल रीजनिंग की किताब से कर सकते हैं. डेटा इंटरप्रेटेशन में गणितीय गणना बहुत अधिक करनी होती है इसलिए उम्मीदावरों को जोड़, घटाव, गुणा और भाग जैसे बुनियादी गणना में बहुत सटीक औऱ तेज होना चाहिए. इन सवालों में माप की इकाईयों के बारे में बहुत ध्यान रखना चाहिए.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation