इंटेल के सीईओ और पूर्व अध्यक्ष एंड्रयू ग्रोव का 21 मार्च 2016 को 79 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. ग्रोव 1979 में इंटेल के अध्यक्ष और 1987 में सीईओ बने. 1997 से 2005 तक उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी.
एंड्रयू ग्रोव के बारे में-
• एंड्रयू स्टीफन ग्रोव को उपनाम एंडी के नाम से भी जाना जाता है. उनका जन्म हंगरी में हुआ. वह अमेरिकी व्यवसायी, इंजीनियर, और लेखक थे.
• उन्हें सिलिकॉन वैली में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए जाना जाता है.
• 1995 में उन्हें अर्थव्यवस्था और रोजगार, प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रथम हेंज वार्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया
• 1997 में वे टाइम पत्रिका द्वारा पर्सन ऑफ़ द ईयर के लिए चुने गए.
इंटेल के बारे में-
• सांता क्लारा, कैलिफोर्निया स्थित इंटेल एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है.
• राजस्व के आधार पर यह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अधिक मूल्यवान अर्धचालक चिप निर्माताओं में से एक है.
• यह अर्धचालक अग्रदूतों रॉबर्ट नॉइस और गॉर्डन मूर द्वारा 18 जुलाई 1968 को स्थापित की गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation