One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें RBI के नए कार्यकारी निदेशक, रीयूज़ेबल लॉन्च व्हीकल, कराईकल पोर्ट, आईपीएल 2023 आदि को सम्मलित किया गया है.
1. किसने हाल ही में नौसेना संचालन के महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण किया है- अतुल आनंद
2. युलु ने फूड डिलीवरी के लिए ई-स्कूटर उपलब्ध कराने के लिए किसके साथ करार किया है- जोमैटो
3. इसरो ने रीयूज़ेबल लॉन्च व्हीकल की सफल टेस्टिंग, डीआरडीओ और किसके सहयोग के साथ किया- इंडियन एयरफोर्स
4. किसे भारतीय रिजर्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है- नीरज निगम
5. भारत, किस देश के साथ स्लिनेक्स-2023 (SLINEX-2023) मेरीटाइम एक्सरसाइज में भाग ले रहा है- श्रीलंका
6. किस कंपनी ने हाल ही में कराईकल पोर्ट का अधिग्रहण किया है- अदाणी ग्रुप
7. आईपीएल इतिहास सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय कौन बने है- खलील अहमद
8. कौन T20 में 300-विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गये है-युजवेंद्र चहल
इसे भी पढ़ें:
RDE Norms: 1 अप्रैल से भारत में किन कारों की बिक्री हुई बंद? यहां देखें पूरी लिस्ट
IPL Points Table 2023: अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें, ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation