Current Affairs Quiz In Hindi 07 April 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 07 अप्रैल 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025, नया पंबन रेल ब्रिज से जुड़े सवाल शामिल है.
1. नया पंबन रेल ब्रिज किस द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है?
(a) श्रीहरिकोटा
(b) लक्षद्वीप
(c) रामेश्वरम
(d) अंडमान
2. भारत का 62वां राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया गया?
(a) 6 अप्रैल 2025
(b) 5 अप्रैल 2025
(c) 1 अप्रैल 2025
(d) 15 अप्रैल 2025
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मित्र विभूषण' अवॉर्ड किस देश के राष्ट्रपति ने प्रदान किया?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
4. भारत को किस संगठन के विशेषज्ञ समूह के सदस्य के रूप में 2025-2027 कार्यकाल के लिए चुना गया है?
(a) यूनिसेफ
(b) यूनेस्को
(c) ISAR (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग)
(d) डब्ल्यूएचओ
5. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 का थीम क्या है?
(a) Health is Wealth – स्वास्थ्य ही संपत्ति है
(b) Towards a Better Tomorrow – एक बेहतर कल की ओर
(c) Healthy Start, Hopeful Future – स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य
(d) Health for All – सबके लिए स्वास्थ्य
उत्तर:-
1. (c) रामेश्वरम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अप्रैल 2025 को तमिलनाडु में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्री पुल – नया पंबन रेल ब्रिज – का उद्घाटन किया. यह आधुनिक पुल पाक जलडमरूमध्य पर 2.08 किलोमीटर लंबा है और रामेश्वरम द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है. ₹700 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार यह ब्रिज 1914 में बने ब्रिटिश कालीन पुराने पंबन ब्रिज की जगह लेगा, जिसे संरचनात्मक समस्याओं के चलते 2022 में बंद कर दिया गया था.
2. (b) 5 अप्रैल 2025
भारत ने 5 अप्रैल, 2025 को 62वां राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया. यह दिवस 1919 में एसएस लॉयल्टी की ऐतिहासिक यात्रा की याद में मनाया जाता है, जो पहला भारतीय स्वामित्व वाला व्यापारी जहाज था और मुंबई से लंदन की ओर रवाना हुआ था. यह अवसर देश की समृद्ध समुद्री विरासत को सम्मानित करता है और वैश्विक व्यापार एवं आर्थिक विकास में भारतीय शिपिंग उद्योग की अहम भूमिका को रेखांकित करता है.
3. (c) श्रीलंका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने ‘मित्र विभूषण’ सम्मान से नवाज़ा. यह सम्मान प्राप्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान व्यक्तिगत नहीं, बल्कि भारत के 140 करोड़ नागरिकों का गौरव है. कोलंबो पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया.
4. (c) ISAR (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग)
भारत को 2025-2027 के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के अंतर-सरकारी कार्यकारी समूह आईएसएआर (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग) के विशेषज्ञों का सदस्य सर्वसम्मति से चुना गया है. यह चयन वैश्विक लेखा मानकों के निर्माण और वित्तीय रिपोर्टिंग में पारदर्शिता को बढ़ावा देने में भारत की सक्रिय भूमिका और प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
5. (c) Healthy Start, Hopeful Future – स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 को 7 अप्रैल को मनाया जा रहा है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की 1948 में हुई स्थापना की वर्षगांठ का प्रतीक है. इस वर्ष का थीम है "स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य" (Healthy Beginnings, Hopeful Futures), जो विशेष रूप से मातृ और नवजात शिशु स्वास्थ्य पर केंद्रित है. इसका उद्देश्य दुनिया भर के परिवारों और समुदायों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation