ICC T20 World Cup West Indies Squad 2021: आज (29 अक्टूबर 2021) टी20 विश्व कप 2021 में ग्रुप-1 के मुकाबले में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच में हालात बहुत ही अजीब होंगे, क्योंकि बांग्लादेश की टीम के लिए ये मैच करो का मरो का है जबकि उनके सामने मौजूद टीम के लिए भी ये मुकाबला करो या मरो का है. वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें अब तक खेले अपने-अपने दोनों मुकाबले गंवाकर अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर हैं.
यदि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो उनको आज का मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा. दोनों टीमों में सभी ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच की दिशा और दशा तय करने का दम रखते हैं. लेकिन अब तक सुपर-12 राउंड में शाकिब अल हसन को छोड़कर कोई भी अन्य खिलाड़ी अपना प्रभाव छोड़ता नजर नहीं आया है.
टी-20 मैचों के आंकड़ों पर नजर
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मैचों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो दोनों टीमों के बीच काटें की टक्कर देखने को मिली है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इनमें वेस्टइंडीज ने छह और बांग्लादेश ने पांच मैच जीते है. जबकि, एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका.
टी-20 विश्व कप में आमने-सामने
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी-20 विश्व कप मैचों में भी जबरदस्त जंग देखने को मिली है. विश्व कप के दरम्यान दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए जिनमें एक मुकाबला बांग्लादेश ने जीता जबकि एक मैच वेस्टइंडीज टीम के नाम रहा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, जैसन होल्डर, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर, अकील हुसैन.
बांग्लादेश: महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, मोहम्मद नईम, महेदी हसन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, नूरुल हसन, अफीफ हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश- महमूदुल्लाह (कप्तान) मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, नुरुल हसन, मेहदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.
वेस्टइंडीज- कीरोन पोलार्ड, एविन लुईस, लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन, रवि रामपॉल.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation