दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कमल हसन ने बनाई राजनितिक पार्टी
प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन ने राजनीतिक दल की घोषणा करते हुए अपना राजनितिक करियर आरंभ किया. हासन ने पार्टी का नाम ‘मक्कल नीति मैय्यम’ रखा है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के झंडे का अनावरण भी किया. मक्कल नीति मैय्यम का हिंदी में मतलब लोक न्याय पार्टी होता है.
रेलवे भर्ती: उम्मीदवारों को बढ़ी हुई फीस वापिस की जाएगी
रेलवे में निकाली गई 90,000 भर्तियों को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक और बड़ी घोषणा की है. रेल मंत्री ने स्पष्ट किया है कि रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन फीस नहीं बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि अगर उम्मीदवार रेलवे भर्ती परीक्षा देता है तो यह बढ़ी हुई फीस उसे बाद में वापस कर दी जाएगी.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
नवाज शरीफ को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाया गया, सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य ठहराया
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनकी पार्टी पीएमएल-एम के अध्यक्ष पद से हटा दिया है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव अधिनियम के उल्लंघन की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि जो व्यक्ति संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 को पूरा नहीं करता है वह किसी भी राजनीतिक दल के अध्यक्ष का पद भी नहीं रख सकता.
सऊदी अरब में पहली बार फैशन वीक आयोजित किया जायेगा
महिलाओं के प्रति नजरिये को लेकर बदलाव की ओर बढ़ रहे सऊदी अरब में पहली बार मार्च में फैशन वीक का आयोजन होगा. अरब फैशन काउंसिल ने मीडिया को दी जानकारी में कहा कि यह फैशन वीक 26 मार्च से 31 मार्च तक होगा. पिछले साल दिसंबर में काउंसिल ने रियाद में फैशन वीक का रीजनल ऑफिस खोलने की घोषणा की थी तथा प्रिसेंज नौरा बिंट फैसल अल सऊद को इसका मानद अध्यक्ष नामित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation