Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से भारत का पहला डार्क स्काई रिजर्व, 'WHO' के अगले चीफ साइंटिस्ट देश का पहला 'कार्बन न्यूट्रल फार्म' और टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप आदि शामिल हैं.
1. सर जेरेमी फर्रार होंगे 'WHO' के अगले चीफ साइंटिस्ट
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अगले चीफ साइंटिस्ट के रूप में सर जेरेमी फर्रार (Sir Jeremy Farrar) को नामित किया गया है. वह सौम्या स्वामीनाथन का स्थान लेंगे जो वर्तमान में 'WHO' की चीफ साइंटिस्ट है. डॉक्टर फर्रार 2023 की दूसरी तिमाही में डब्ल्यूएचओ में अपना पदभार ग्रहण करेंगे. डब्ल्यूएचओ ने इसके साथ ही डॉ. अमेलिया लाटू अफुहामांगो टूइपुलोटू को चीफ नर्सिंग ऑफिसर नियुक्त किया है.
2. भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ
भूपेंद्र भाई पटेल ने आज गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के शीर्ष नेता शमिल हुए. पटेल 2017 के विधान सभा चुनाव जीतने के बाद घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के सदस्य बने थे. वह 2022 में घोटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुने गए है.
3. 'नमामि गंगे' पहल, यूएन के टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप में शामिल
भारत के 'नमामि गंगे' पहल को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) और संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा चलाये गए एक ग्लोबल मूवमेंट के तहत टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप में स्थान दिया गया है. वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप को 'यूनाइटेड नेशन डिकेड ऑन इकोसिस्टम रेस्टोरेशन' (United Nations Decade on Ecosystem Restoration) के बैनर के तहत जारी किया गया है.
4. डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने किया नई सरकार का गठन
सोशल डेमोक्रेटिक लीडर मेटे फ्रेडरिकसन (Mette Frederiksen) एक बार फिर से डेनमार्क की प्रधानमंत्री बन गयी है. डेनमार्क में 44 सालों बाद ऐसा हुआ है जब किसी ने विपक्ष के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है. उन्होंने इस नयी सरकार का गठन लिबरल, सोशल डेमोक्रेट्स और मॉडरेट्स के साथ मिलकर की है. विपक्ष के लीडर जैकब एलेमैन-जेन्सेन को उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है.
5. बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का एक और सफल परीक्षण
भारत ने गुरुवार को लंबी दूरी की सतह से सतह (surface-to-surface) पर मार करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया. इसका सफल टेस्ट अग्नि-5 को ऑपरेट करने वाली स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड (Strategic Forces Command-SFC) ने किया है. बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 थ्री-फेज सॉलिड फ्यूल इंजन (three-stage solid fuelled engine) वाली परमाणु सक्षम मिसाइल है.
6. सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ
सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. हिमाचल प्रदेश के पहले उपमुख्यमंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री ने शपथ ली. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्म 27 मार्च 1964 को हमीरपुर जिले के नादौन के भवरना गांव में हुआ था. नादौन निर्वाचन क्षेत्र से वह चार बार विधायक चुने गए थे.
7. लद्दाख में स्थापित किया गया भारत का पहला डार्क स्काई रिजर्व
भारत के पहले डार्क स्काई रिजर्व की स्थापना लद्दाख में की गयी गयी है. जो लद्दाख के हानले (Hanle) में स्थापित किया गया है. इस डार्क स्काई रिजर्व की आधिकारिक घोषणा लद्दाख प्रशासन द्वारा की गयी है. इसे डार्क स्काई रिजर्व को, हानले डार्क स्काई रिजर्व (HDSR) नाम दिया गया है. यह 1,073 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है. वर्तमान में, दुनिया भर में 20 डार्क स्काई रिजर्व हैं.
8. न्यूजीलैंड ने पारित किया अगली जनरेशन के लिए 'वर्ल्ड फर्स्ट टोबैको लॉ'
न्यूजीलैंड की सरकार ने नई जनरेशन में स्मोकिंग (धूम्रपान) को रोकने के उद्देश्य से अपने देश में एक नया टोबैको लॉ लेकर आई है. यह नया कानून 2023 में लागू कर दिया जायेगा. इसे अगली पीढ़ी के लिए दुनिया का पहला टोबैको लॉ (tobacco law) माना जा रहा है. इसके तहत न्यूज़ीलैंड में यह सुनिश्चित किया गया है कि 1 जनवरी 2009 को या उसके बाद पैदा हुए किसी को भी तंबाकू नहीं बेचा जाये.
9. दिल्ली एयरपोर्ट का 'सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर' अवार्ड स्पाइसजेट ने जीता
स्पाइसजेट ने हाल ही में जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट अवार्ड्स द्वारा आयोजित अवार्ड इवेंट में द्वारा 'सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर' अवार्ड जीता है. यह अवार्ड जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा प्रदान किया जाता है. यह अवार्ड उस एयरलाइंस को दिया जाता है जिसके सेफ्टी मानकों में बेहतर प्रदर्शन करते है. हाल के समय में इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन ने एयरलाइन का ऑडिट किया था.
10. केरल का सीड फार्म बना देश का पहला 'कार्बन न्यूट्रल फार्म'
केरल के सीएम पिनाराई विजयन केरल के सीड फॉर्म को भारत का पहला कार्बन न्यूट्रल फार्म घोषित किया है. थुरुथु में स्थित इस फार्म से कार्बन उत्सर्जन की कुल मात्रा 43 टन थी, लेकिन इसकी कुल प्राप्ति 213 टन थी. इस सीड फार्म में, उत्सर्जन दर की तुलना में 170 टन अधिक कार्बन का उत्पादन किया गया. यह सीड फार्म एर्नाकुलम जिले के अलुवा के थुरुथु में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation