Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से भारत की लिस्टेड सबसे मूल्यवान प्राइवेट कंपनियों की लिस्ट आदि शामिल हैं.
1. जानें GE-F414 इंजन के बारें में जो बढ़ाएगा भारतीय वायुसेना की ताकत
अमेरिकन मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन जनरल इलेक्ट्रिक (GE) ने हाल ही में भारतीय वायु सेना के लिए लड़ाकू जेट इंजन बनाने के लिए भारत की सरकारी स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ एक अनुबंध किया है. यह डील पीएम मोदी की अमेरिका की आधिकारिक राजकीय दौरे के दौरान की गयी है. इस डील को एक ऐतिहासिक समझौते के रूप में माना जा रहा है. इस डील के तहत GE-F414 इंजन का निर्माण किया जायेगा जो कई आधुनिक तकनीक से लैस है.
2. दुनिया में रहने के लिए 10 सबसे अच्छे शहर कौनसे हैं?
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने हाल ही में रहने के लिहाज से दुनिया के सबसे अच्छे शहरों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार, ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना रहने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा शहर है. इसके साथ ही रहने के लिए सबसे बेकार शहरों की भी लिस्ट जारी की गयी है. ईयू के नवीनतम लिवेबिलिटी इंडेक्स से पता चलता है कि दुनिया भर के शहरों में रहने की स्थिति कोविड-19 महामारी के कारण हुई गिरावट के बाद पूरी तरीके से सुधर चुकी है. यह रैंकिंग पांच श्रेणियों में जारी की गयी है. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट, इकोनॉमिस्ट ग्रुप का अनुसंधान और रिसर्च यूनिट है.
3. टाइटैनिक के पास मलबा मिलने के बाद लापता टाइटन सबमर्सिबल के सभी यात्री मृत घोषित
वर्ष 1912 में अटलांटिक महासागर में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने गया 5 यात्रियों वाला पनडुब्बी टाइटन सबमर्सिबल उत्तरी अटलांटिक महासागर में लापता हो गया था. सबमरीन में सवार सभी पर्यटकों को मृत घोषित कर दिया गया है. जिसको रेस्क्यू करने के पूरे प्रयास किये जा रहे थे. अमेरिकी और कनाडाई टीम उस पनडुब्बी की तलाश में जुटी हुई थी. यह जहाज रविवार को लापता हो गया था जो टाइटैनिक जहाज़ के मलबे वाली जगह की ओर गया था.
4. 'Time' ने जारी की दुनिया की 100 प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट
'टाइम' मैगज़ीन ने हाल ही दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की वार्षिक लिस्ट जारी की है जिसमें ओपनएआई, स्पेसX, चेस.कॉम और गूगल डीपमाइंड जैसी टॉप कंपनियां शामिल है. इस लिस्ट में भारत की नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) सहित ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म मीशो को भी स्थान दिया गया है. 'टाइम' मैगज़ीन द्वारा जारी की गयी इस लिस्ट में भारत की ओर से नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और फैशन प्रोडक्ट से जुड़ी कंपनी मीशो ने भी अपना स्थान बनाया है.
5. रोनाल्डो 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष फुटबॉलर बने
दिग्गज फुटबॉलर और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने यह उपलब्धि आइसलैंड के खिलाफ यूईएफए यूरो 2024 के क्वॉलिफाइंग मैच के दौरान हासिल की. यूरोपियन चैंपियनशिप क्वालीफाइंग मैच के दौरान रोनाल्डो ने अपनी टीम के लिए विजयी गोल किया. उन्होंने विजयी गोल का जश्न कुछ खास अंदाज में मनाया. मैच में पुर्तगाल की टीम ने आइसलैंड को 1-0 से मात दी.
6. WhatsApp ने लांच किया 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' फीचर, कैसे करें एक्टिव, जानें सब कुछ
वॉट्सऐप ने प्राइवेसी कंट्रोल को और मजबूत करने के उद्देश्य से एक नया फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से यूजर्स अननोन कॉलर्स की समस्या से काफी हद तक बच सकते है. वॉट्सऐप के अनुसार, इस साल की शुरुआत में, भारत में कई यूजर्स ने अंतरराष्ट्रीय नंबरों से स्कैम कॉल्स की बात कही है. इन स्कैम को रोकने के लिए कंपनी ने अपने एआई और मशीन लर्निंग सिस्टम को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर को लांच किया गया है.
7. हुरुन के मुताबिक भारत की 10 सबसे मूल्यवान लिस्टेड प्राइवेट कंपनियां कौनसी हैं?
हुरुन इंडिया ने हाल ही में भारत की लिस्टेड सबसे मूल्यवान प्राइवेट कंपनियों की लिस्ट जारी की है, इस सूची में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज़ टॉप पोजीशन पर है. हुरुन इंडिया के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का कुल बाज़ार पूंजीकरण ₹16,37,327 करोड़ है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का स्थान आता है जिसका कुल बाज़ार पूंजीकरण 11.8 लाख करोड़ रुपये है.
8. क्या है पिंक वॉट्सऐप स्कैम जिसको लेकर केंद्र और कई राज्यों ने जारी की चेतावनी?
आज के समय में लगभग हर व्यक्ति इन्टरनेट का उपयोग कर रहा है, इसकी मदद से हमारे कई काम आसानी से हो जाते है, जैसे बैंक का काम हो, सोशल मीडिया पर दोस्तों से बातचीत या कोई अन्य जरुरी काम, इन्टरनेट ने आज के समय में मानव जीवन में क्रांति ला दी है. जिस तरह से लोग इन्टरनेट से जुड़ रहे है उसी तरह से इन्टरनेट के माध्यम से लोगों को आर्थिक रूप और मानसिक रूप से नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. ऐसा ही एक स्कैम सामने आया है जिसे पिंक वॉट्सऐप स्कैम कहा जा रहा है.
9. पृथ्वी का पोल 80 सेंटीमीटर हुआ शिफ्ट, भारत से क्या है इसका कनेक्शन जानें?
जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित हुई एक नई रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वी का पोल पिछले तीस वर्षों में लगभग 80 सेंटीमीटर हो गया है. नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी, यूएस के एक शोध वैज्ञानिक सुरेंद्र अधिकारी ने भी इस रिपोर्ट को महत्वपूर्ण माना है. Phys.org के अनुसार, पृथ्वी का ध्रुव (Pole) 1993 और 2010 के बीच लगभग 80 सेंटीमीटर पूर्व में शिफ्ट हो गया है. यह पुनर्विभाजन (Redistribution) मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तरी अमेरिका और उत्तर-पश्चिमी भारत में देखा गया है.
10. डेविड वार्नर ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड, इन टॉप 5 बल्लेबाजों में हुए शामिल
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज 2023 के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वार्नर टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुँच गए है. इस मामले में उन्होंने पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation