Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से 'E-sports', फुटबॉल आइकन पेले का निधन, 'राइट टू रिपेयर पोर्टल','केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड' आदि शामिल हैं.
1. पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' तीसरी बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री
नेपाल में सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बन गए है. राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के तहत प्रचंड को प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है. पिछले महीने हुए नेपाल के जनरल इलेक्शन में किसी भी पार्टी को स्पष्ठ बहुमत नहीं मिला था. नेपाली कांग्रेस 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. सीपीएन-UML और सीपीएन-एमसी क्रमशः 78 और 32 सीटें मिली थी.
2. ब्राजील के फुटबॉल आइकन पेले का निधन
ब्राजील फुटबॉल आइकन पेले का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह 29 नवंबर से साओ पाउलो शहर के अल्बर्ट आइंस्टीन हॉस्पिटल में भर्ती थे. तीन बार के वर्ल्ड कप विजेता पेले के निधन की सूचना उनके परिवार ने दी है. महान फुटबॉलर पेले लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. दिग्गज फुटबॉलर पेले ने ब्राजील को तीन बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. उन्होंने 1958, 1962 और 1970 में ब्राजील को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम् भूमिका निभाई थी.
3. भारत सरकार ने मेनलाइन स्पोर्ट के रूप में 'E-sports' को दी मान्यता
भारत सरकार ने एक अहम् घोषणा करते हुए देश में Esports को मेनलाइन खेल सब्जेक्ट के साथ एकीकृत करते हुए ऑफिसियल मान्यता दे दी है. सरकार ने Esports (ईस्पोर्ट्स) को 'मल्टीस्पोर्ट इवेंट' के एक भाग के रूप में मान्यता दी है. राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के आर्टिकल 77 के क्लॉज़ 3 का उपयोग करते हुए, ईस्पोर्ट्स को नियंत्रित करने वाले नियमों में संशोधन किया.
4. डेविड वॉर्नर 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बने
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए है इसके साथ ही वह इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के साथ एक विशेष क्लब में शामिल हो गए है. डेविड वार्नर अपने 100वें टेस्ट में शतक लागने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी भी बन गए है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए है.
5. 'आधार' डेटा सुरक्षा के लिए, UIDAI ने जीता बेस्ट डेटा सिक्योरिटी अवार्ड
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) को हाल ही में सरकारी क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के लिए बेस्ट डेटा सिक्योरिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड UIDAI को डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (DSCI) द्वारा प्रदान किया गया है. इस अवार्ड को 'बेस्ट सिक्यूरिटी प्रैक्टिस इन गवर्नमेंट सेक्टर अवार्ड' के नाम से जाना जाता है.
6. गरुड़ एयरोस्पेस को DGCA से मिला पहला 'टाइप सर्टिफिकेशन' और 'RPTO' अप्रूवल
स्वदेशी रूप से निर्मित देश के पहले 'किसान ड्रोन' को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने टाइप सर्टिफिकेशन और RPTO (रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन) दोनों की मंजूरी दे दी है. इस किसान ड्रोन का निर्माण भारत की प्रमुख ड्रोन निर्माता गरुड़ एयरोस्पेस ने किया है. DGCA का टाइप सर्टिफिकेशन, ड्रोन की क्वालिटी चेक के आधार पर दिया जाता है. DGCA टाइप सर्टिफिकेशन जी शुरुआत भारत सरकार ने अगस्त 2021 में शुरू की थी.
7. एक तारे का नाम, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर रखा गया
'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को चिह्नित करते हुए, औरंगाबाद की भाजपा यूनिट ने बताया कि एक तारे का नाम उनके नाम पर रखा गया है. यह तारा पृथ्वी से 392.01 प्रकाश वर्ष (light years) दूर स्थित है और यह सूर्य के सबसे निकट का तारा है. 25 दिसंबर, 2022 को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष रजिस्ट्री (International Space Registry) में इसको अटल जी के नाम पर रजिस्टर कराया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 'CX16408US' है.
8. पीयूष गोयल ने 'राइट टू रिपेयर पोर्टल' और NTH मोबाइल ऐप किया लांच
खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में 'राइट टू रिपेयर पोर्टल' (right to repair portal ) और NTH मोबाइल ऐप (NTH mobile app) लांच किया है. इसके लिए उपभोक्ता मामलों के विभाग और IIT-BHU, वाराणसी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर भी किये गए है. 'राईट टू रिपेयर पोर्टल' के माध्यम से अब ग्राहक खरीदें गए उत्पादों के बारें में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
9. क्यूबा की एलिडा ग्वेरा, पहले 'केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड' से सम्मानित
पहले केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड की घोषणा कर दी गयी है. यह अवार्ड क्यूबा की सोशल एक्टिविस्ट डॉ एलिडा ग्वेरा (Dr Aleida Guevara) को दिया गया है. यह अवार्ड आर गौरी अम्मा फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है. डॉ एलिडा ग्वेरा क्यूबा की एक ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट (human rights activist) है जो क्यूबा में विकलांग बच्चों के रहने के लिए दो घरों का संचालन करती है.
10. स्टार्टअप ‘Myplan8’ ने कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइज करने वाला ऐप किया लॉन्च
ग्रीन टेक स्टार्टअप फर्म Myplan8 ने हाल ही में, लोगों को उनके कार्बन फुटप्रिंट (carbon footprint) के बारे में संवेदनशील (सेंसिटाइज) बनाने और कार्बन इमिशन को कम करने में मदद के लिए एक ऐप लांच किया है. 'Myplan8' के अनुसार, यह ऐप लोगों के प्रतिदिन की एक्टिविटी के कारण उत्पन्न होने वाले कार्बन फुटप्रिंट को ट्रैक करने में मदद करेगा. कार्बन फुटप्रिंट" किसी व्यक्ति या आर्गेनाइजेशन (जैसे, भवन, निगम, देश,आदि) द्वारा उत्पादित कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) उत्सर्जन की कुल मात्रा को संदर्भित करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation