Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से प्रो कबड्डी लीग सीजन-10, ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ और दुनिया की पहली 'वैदिक घड़ी' आदि शामिल हैं.
1. Puneri Paltan बनी प्रो कबड्डी लीग 10वें सीजन की चैंपियन, फुल विनर लिस्ट यहां देखें
PKL Season 10: पुनेरी पलटन की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार प्रो कबड्डी लीग का टाइटल अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन का समापन भी हो गया है. पंकज मोहिते पुनेरी पलटन के लिए गेम-चेंजर रहे. प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2024 का ग्रैंड फिनाले हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला गया. जीएमसी बालयोगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, हैदराबाद में दोनों टीमों की टक्कर हुई थी. पुनेरी पलटन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टीलर्स पर 28-25 से जीत के साथ ट्रॉफी पर कब्जा किया.
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों को एक नई सौगात देते हुए हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने वाली योजना ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) को लांच किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर इस योजना के बारें में बताया था. पीएम मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय कैबिनेट ने भी इस योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.
3. Bank Holidays in March 2024: मार्च महीने में कुल 14 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, दो लॉन्ग वीकेंड भी
मार्च महीने में बैंक काफी दिन बंद रहने वाले है. भारतीय रिज़र्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट से पता चलता है कि मार्च 2024 में राज्यों के बैंक 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे. वहीं कई राज्यों में दो बार लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में इन सब छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आप अपनी प्लानिंग करें. गौरतलब है कि छुट्टियों का निर्धारण राज्य सरकारों और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा किया जाता है. इस महीने में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार, सार्वजनिक अवकाश और कुछ क्षेत्रीय छुट्टियां पड़ रही है. चलिये जाने किस दिन बैंक बंद रहेंगे.
4. भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से इन देशों में कर सकते है ड्राइव
अपने देश से बाहर किसी अन्य देश में ड्राइव करना हर किसी का सपना होता है. ऐसे में यदि कोई देश आपको आपके देश के ही ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के साथ ड्राइव करने की अनुमति दे दे तो यह सपना और भी आसान हो जाता है. दुनिया में कुछ ऐसे देश भी है जो भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आपको ड्राइव करने का अवसर प्रदान करते है. चलिये हम ऐसे देशों के बारें में पता करते है.
5. भारत के इस शहर में स्थापित की गयी दुनिया की पहली वैदिक घड़ी
मध्य प्रदेश का उज्जैन शहर अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. अब इस शहर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. दुनिया की पहली 'वैदिक घड़ी' (Vedic Clock) की स्थापना उज्जैन शहर में की गयी है जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने 1 मार्च को किया. इस वैदिक घड़ी की स्थापना सरकारी जीवाजी वेधशाला के निकट जंतर मंतर के भीतर 85 फुट के टॉवर पर स्थापित किया गया है. वैदिक घड़ी को बनाने वाली टीम के सदस्य शिशिर गुप्ता ने बताया, ''दुनिया की पहली वैदिक घड़ी उज्जैन में बने 85 फुट ऊंचे टॉवर पर स्थापित की गई है.
6. IND vs ENG: धर्मशाला में इस खिलाड़ी को मिल सकती है टेस्ट कैप
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए एक और खिलाड़ी का डेब्यू हो सकता है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, खराब प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया जा सकता है. टीम इंडिया ने रांची टेस्ट जीतने के साथ ही सीरीज अपने नाम कर लिया था. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा पडिक्कल को मौका दे सकते है. पडिक्कल के डेब्यू की संभावना इसलिए भी अधिक है क्योंकि केएल राहुल खेलने के लिए अभी भी अनफिट हैं.
7. Leap Day 2024: फरवरी में ही क्यों जुड़ता है एक अतिरिक्त दिन? समझें यहां
यह तो सभी जानते होंगे कि साल 2024 एक लीप वर्ष है. जिसका अर्थ है कि 29 फरवरी हर चार साल में एक बार आता है. चूँकि लीप वर्ष आम तौर पर हर चार साल में होता है हालाँकि इसमें कुछ अपवाद भी हैं. पिछले लीप दिन 2020 और 2016 में थे, और अगला लीप वर्ष 2028 में होगा. यह ऐसा दिन है जो बार-बार नहीं आता है, लोग अलग-अलग तरीकों से इसका जश्न मनाते है. कई लोगों का जन्मदिन भी इस दिन पड़ता है और वह हर चार में अपना जन्मदिवस मनाते है. गूगल भी अपने डूडल के माध्यम से लीप ईयर को सेलिब्रेट कर रहा है.
8. इस एक्ट्रेस के पति हैं गगनयान एस्ट्रोनॉट बालकृष्णन नायर, ऐसे हुआ खुलासा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट गगनयान मिशन के लिए चार अंतरिक्ष यात्रियों के नाम की घोषणा कर दी गयी है. पीएम मोदी ने हाल ही में तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का दौरा किया था. तिरुवनंतपुरम दौरे के दौरान पीएम मोदी ने चारों अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की. गगनयान मिशन के तहत ये सभी अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी की निचली कक्षा में उड़ान भरेंगे. यह भारत का पहला मानव मिशन है. इन चारों एस्ट्रोनॉट में ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और शुभांशु शुक्ला शामिल है.
9. Grahan 2024: इस साल कब-कब लगेंगे सूर्य और चंद्र ग्रहण? पूरी डिटेल्स यहां देखें
चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण जैसी खगोलीय घटनाएं चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य की स्थिति के कारण बनती है. जिनका सभी धर्मों में अलग-अलग मान्यता है. इस साल 4 ग्रहण लगने वाले वाले है. चलिय जानें इनके बारें में. साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) दिन यानी 25 मार्च (सोमवार) को लग रहा है. यह चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होगा और 03 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, जिस कारण से सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. लेकिन शास्त्रों की माने तो चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है.
10. 49 साल बाद इस राज्य को मिलेगा पहला रेलवे स्टेशन
भारतीय रेलवे के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक है क्योकिं देश के उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम में पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी गयी. यह राज्य का पहला रेलवे स्टेशन है. पीएम मोदी ने इस रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी. इसके निर्माण से सिक्किम-चीन सीमा तक एक मजबूत रेल नेटवर्क का मार्ग भी प्रशस्त होगा. राज्य में तीन फेज में रेल नेटवर्क का विकास किया जायेगा. पीएम मोदी आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास योजना की शुरुआत की. यह प्रधान मंत्री द्वारा अनावरण की गई लगभग ₹ 41,000 करोड़ की 2,000 से अधिक रेल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है.
यह भी पढ़ें:
भारत के सबसे लंबे केबल-स्टे ब्रिज की पांच खासियते यहां पढ़ें
क्या है ई-श्रम कार्ड? लाभ, पात्रता और ऑनलाइन अप्लाई की सभी डिटेल्स यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation