Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 05 अक्टूबर 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से , साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2023, ICC वर्ल्ड कप पॉइंट टेबल,एशियन गेम्स 2023 आदि को शामिल किया गया हैं.
जॉन फॉसे को साहित्य के नोबेल पुरस्कार से किया गया सम्मानित
वर्ष 2023 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गयी है. इस बार यह अवार्ड नॉर्वे के लेखक जॉन फॉसे को साहित्य में उनके योगदान के लिए दिया गया है. उन्हें उनके अभिनव नाटकों और गद्य की रचनाओं के लिए दिया गया है. वर्ष 2022 में साहित्य के नोबेल अवार्ड से फ्रेंच लेखिका एनी अर्नो (Annie Ernaux) को सम्मानित किया गया था. साहित्य में नोबेल पुरस्कार स्वीडिश अकादमी, स्टॉकहोम, स्वीडन द्वारा प्रदान किया जाता है.
यहां देखें अपडेटेड ICC Cricket World Cup 2023 पॉइंट्स टेबल
क्रिकेट विश्व कप का आगाज 05 अक्टूबर से हो गया है, वर्ल्ड कप के दौरान सभी टीमें अपने प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट अर्जित करती हैं. वर्ल्ड कप 2023 में दुनिया की 10 टीमें भाग ले रही है. आप यहां सभी टीमों के पॉइंट्स यहां देख सकते है. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता जायेगा, वैसे-वैसे आप पॉइंट टेबल में बदलाव देख सकेंगे. पॉइंट टेबल की शीर्ष टीमें नॉकआउट स्टेज या प्लेऑफ़ के लिए आगे बढ़ेगी.
वनडे विश्व कप सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन है?
वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार पूर्ण रूप से भारत में किया जा रहा है. इस बार इस टूर्नामेंट में दुनिया की 10 टीमें भाग ले रही है. यह क्रिकेट महाकुम्भ 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक किया जायेगा. टूर्नामेंट का पहला मैच गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा. भारतीय टीम ने पहली बार साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप जीता था. भारत ने दूसरी बार यह ख़िताब साल 2011 में जीता था. वर्ष 2023 में भारतीय टीम का नेतृत्व सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कर रहे है. इस बार भारत के पास विश्व विजेता बनने का सुनहरा मौका है.
भारत ने Asian Games 2023 में अब तक कितने मेडल जीते, यहां देखें पूरी लिस्ट
भारत एशियाई खेलों 2023 में अब तक 21 स्वर्ण पदक जीत चुका है. भारत की निशानेबाजी तिकड़ी ऐश्वर्या प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह पंवार और रुद्राक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम इवेंट में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था. भारत के लिए एशियाई खेलों 2023 में पहला स्वर्ण पदक निशानेबाजी तिकड़ी ने जीता था. ऐश्वर्या प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह पंवार और रुद्राक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम इवेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया था. भारत ने एशियाई खेलों में सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड भी बना दिया है.
वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है?
वनडे विश्व कप क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है. इस बार इस टूर्नामेंट में दुनिया की 10 टीमें भाग ले रही है. इस बार इसका आयोजन भारत में किया जा रहा है. इससे पहले साल 2011 में वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में किया गया था. टूर्नामेंट का पहला मैच गत विजेता इंग्लैंड और 2019 के उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा. वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार पूर्ण रूप से भारत में किया जा रहा है. यह क्रिकेट महाकुम्भ 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में आयोजित किया जायेगा. इस आर्टिकल में हम विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारें में बात करेंगे.
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 05 अक्टूबर 2023
Current Affairs Hindi One Liners: 05 अक्टूबर 2023
Comments
All Comments (0)
Join the conversation