इन दिनों भारत-पाक के बीच तनातनी का माहौल चल रहा है। हाल ही में भारत की ओर से पाकिस्तान में मौजूद 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक की गई है, जिससे माहौल और गर्म हो गया है।
इस बीच हर कोई सेना की सैन्य ताकत का आकलन कर रहा है। वहीं, कुछ लोग पाकिस्तान की तुलना में भारतीय सेना की मजबूती भी देख रहे हैं। इस कड़ी में हम इस लेख के माध्यम से भारत और पाकिस्तान की सैन्य ताकत का पता लगाएंगे।
भारतीय थल सेना कितनी मजबूत
ग्लोबल फायर पॉवर 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 145 देशों की लिस्ट में सैन्य ताकत को लेकर भारत का चौथा स्थान है।
भारतीय थल सेना में कुल सैनिक- करीब 22 लाख
कुल टैंक- 4201
कुल बख्तरबंद वाहन- करीब डेढ़ लाख
सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी- 100
पुलिंग आर्टिलरी-3975
मल्टी बैरल रॉकेट आर्टिलरी-264
भारतीय वायु सेना की ताकत
कुल सैनिक-करीब 3 लाख 10 हजार
कुल विमान-2229
लड़ाकू विमान-513
ट्रांसपोर्ट विमान-270
ट्रेनिंग विमान-351
टैंकर फ्लीट विमान-6
भारतीय सेना के तीनों अंगों के पास करीब 899 हैलीकॉप्टर हैं, जिनमें 80 लड़ाकू हेलीकॉप्टर हैं।
भारतीय नेवी की ताकत
कुल सैनिक- करीब 1 लाख 42 हजार नौसैनिक
कुल पोत-293, जिनमें दो विमानवाहक पोत
डिस्ट्रॉयर-13
फ्रिगेट्स-14
सबमरीन-18
कॉर्वर्टेस-18
लॉजिस्टिक्स में भारत के पास करीब 311 एयरपोर्ट्स, 56 बंदरगाह, 63 लाख किलोमीटर सड़क व करीब 67 हजार किलोमीटर का रेल नेटवर्क है।
पाकिस्तान की सेना कितनी मजबूत
ग्लोबल फायर पॉवर रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पास थल सेना में कुल 13 लाख 11 हजार जवान हैं। वहीं, वायु सेना में 78 हजार सैनिक और नौसेना में 1 लाख 24 हजार नौसैनिक हैं।
पाकिस्तान के पास करीब 1400 विमान हैं। इनमें 328 लड़ाकू विमान और करीब 90 अटैक टाइप विमान हैं। इसके अतिरिक्त 64 ट्रांसपोर्ट, 4 टैंकर फ्लीट, 565 ट्रेनर विमान हैं। वहीं, कुल टैंक की बात करें, तो इनकी संख्या 2,627 है। सेल्फ पोपेल्ड आर्टिलरी की बात करें, तो इनकी संख्या 662 है, जबकि पुलिंग आर्टिलरी की संख्या 2629 है। साथ ही, 600 मल्टीबैरल रॉकेट आर्टिलरी है।
पाकिस्तानी नेवी के पास कुल 121 युद्ध पोत हैं। इसके अतिरिक्त 9 फ्रिगेट्स, आठ सबमरीन और 9 कॉर्वेट्स व 69 पेट्रोल वेसेल्स हैं।
लॉजिस्टिक्स की बात करें, तो पाक के पास 116 एयरपोर्ट, 3 बंदरगाह और 60 मर्चेंट मैरीन फ्लीट है। पाक के पास 11.9 हजार किलोमीटर रेलवे कवरेज व दो लाख 64 हजार किलोमीटर सड़क है।
पढ़ेः Operation Sindoor: पाकिस्तान में वो 9 जगह, जहां भारत ने की Air Strike, देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation