Asian Champions Trophy Hockey 2024 IND vs PAK: क्रिकेट हो या हॉकी भारत और पाकिस्तान के मैच का अपना अलग ही रोमांच होता है, इस बार दोनों टीमें हॉकी के मैदान में आमने सामने होने जा रही है, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत का मुकाबला चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हुआ जहां भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की.
‘सरपंच’ नाम से मशहूर, हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अपराजेय रही है. भारत ने अपने अभियान की शुरुआत चीन को 3-0 से हराकर की, फिर जापान और मलेशिया को 5-0 और 8-1 से शिकस्त दी.
यह भी देखें:
ICC Women’s T20 World Cup 2024: किसका बदला कप्तान, कौन हुआ बाहर, सभी टीमों की फुल स्क्वॉड यहां देखें
इसके बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की करते हुए कोरिया को 3-1 से मात दी. दूसरी ओर, पाकिस्तान ने मलेशिया और कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला और फिर जापान को 2-1 से हराया. पाक टीम ने चीन को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरक़रार रखी है.
कब खेला जायेगा महा मुकाबला:
दोनों टीमें 14 सितंबर को दोपहर 1:15 बजे IST पर आमने-सामने होंगी. इस मैच का सीधा प्रसारण Sony Sports Ten नेटवर्क पर किया जाएगा और इसे SonyLIV ऐप पर भी लाइव स्ट्रीम किया जायेगा.
India vs Pakistan आमने-सामने का कैसा है रिकॉर्ड:
साल 2013 से अब तक दोनों टीमें 25 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है, और टीम ने 17 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने केवल 5 मैच जीते हैं. 4 मैच ड्रॉ रहे हैं.
डिटेल्स | रिकॉर्ड |
कुल मैच (2013-2024) | 26 |
भारत द्वारा जीते गए मैच | 17 |
पाकिस्तान द्वारा जीते गए मैच | 5 |
ड्रॉ मैच | 4 |
पिछला मुकाबला:
- टूर्नामेंट: एशियन गेम्स
- परिणाम: भारत 10-2 पाकिस्तान
India vs Pakistan: टॉप गोल स्कोरर
भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 16 गोल किए हैं, जबकि पाकिस्तान के अरसलान कादिर ने अपनी टीम के लिए 4 गोल किए हैं.
कैसी दिखती है भारतीय टीम:
अभिषेक, अली अमीर, हुंदल अरिजीत सिंह, करकेरा सूरज (गोलकीपर), राज कुमार पाल, कृष्ण बहादुर पाठक (गोलकीपर), प्रसाद विवेक सागर, राहील मोहम्मद, रोहिदास अमित, संजय, शर्मा नीलकंठ, गुरजोत सिंह, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, मनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, उत्तम सिंह, विष्णुकांत सिंह, सुमित.
Pakistan Hockey Team कैसी दिखती है पाक टीम:
Pakistan Hockey Team अब्दुल रहमान, अहमद अजाज, अली ग़ज़नफ़र, बट अम्माद (कप्तान), हम्मादुद्दीन मुहम्मद, हयात ज़िक्रिया, खान अब्दुल्ला इश्तियाक (गोल कीपर), खान सुफियान, लियाकत अरशद, महमूद अबू, नदीम अहमद, कादिर फैसल, राणा वहीद अशरफ , रज्जाक सलमान, रूमन, शाहिद हन्नान, शकील मोईन, उर-रहमान मुनीब (गोलकीपर).
सेमीफाइनल में किससे होगी भिडंत:
गत चैंपियन भारत ने टूर्नामेंट में अब तक सभी चार मैच जीते हैं और 12 अंक अर्जित करके स्टैंडिंग में शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया है. भारतीय टीम का मुकाबला कल पाकिस्तान से होगा और फिर भारतीय टीम 16 सितंबर को चौथे स्थान की टीम के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation